रेबिका पहाड़िन मर्डर केस : हत्या के 14 दिनों बाद मिला सिर, बहन शीला पहाड़िन ने की पहचान

थाना प्रभारी जगरनाथ पान सिर मिलने की सूचना मिलते ही दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और सिर को अपने कब्जे में लिया. पुलिस के अनुसार तालाब से बरामद सिर महिला का प्रतीत होता है. कान में बाली है. सिर के कुछ हिस्से में लंबे बाल हैं.

By Guru Swarup Mishra | December 31, 2022 7:38 PM
an image

Rebika Pahadan Murder Case : साहिबगंज के चर्चित रेबिका पहाड़िन मर्डर केस के 14 दिन बाद पुलिस को एक कटा हुआ सिर मिला है. संभावना जतायी जा रही है कि बरामद सिर रेबिका पहाड़िन का है. रेबिका की बहन शीला पहाड़िन ने बरामद सिर रेबिका के होने का दावा किया है. शनिवार की सुबह बोरियो बाजार के पुराना शिवालय के पास एक सरकारी तालाब से सिर बरामद किया गया है. मछुआरे तालाब में जाल फेंककर मछली मार रहे थे. इसी दौरान सुनील केवट की जाल में सिर फंस गया. मानव का सिर मिलने से अफरा-तफरी मच गयी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी.

पुलिस के अनुसार भी रेबिना पहाड़िन का हो सकता है सिर

थाना प्रभारी जगरनाथ पान सिर मिलने की सूचना मिलते ही दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और सिर को अपने कब्जे में लिया. पुलिस के अनुसार तालाब से बरामद सिर महिला का प्रतीत होता है. कान में बाली है. सिर के कुछ हिस्से में लंबे बाल हैं. सिर छील दिया गया है. प्रथम दृष्टया सिर रेबिका पहाड़िन का प्रतीत होता है. फोरेंसिक जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि सिर रेबिका पहाड़िन का है या नहीं.

बहन ने किया रेबिका के सिर का दावा

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सलखु चंद्र हांसदा ने सिर की पहचान मानव सिर के रूप में की है. खबर लिखे जाने तक सिर को पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेजने की तैयारी थी. थाना प्रभारी जगरनाथ पान ने बताया कि सिर को डीएनए सैंपल के लिए पोस्टमार्टम के बाद दुमका भेज दिया जायेगा. इधर, रेबिका पहाड़िन की बहन शीला पहाड़िन ने सिर के कान की बाली को देखकर पहचान की है. उन्होंने सिर रेबिका पहाड़िन के होने का दावा किया है. उन्होंने बताया कि कान में पहनी बाली चारों बहनों के लिए शीला पहाड़िन ने एक डिजाइन की खरीदी थी.

Also Read: बिकती बेटियां: बचपन छीन खेलने-कूदने की उम्र में बच्चियों की जिंदगी बना दे रहे नरक, कैसे धुलेगा ये दाग ?

रेबिका के मिले थे कपड़े और बाल

जिस तालाब से सिर बरामद हुआ है, वहां से करीब दो सौ मीटर दूर गौरीपुर बहियार की एक झाड़ी से रेबिका पहाड़िन के खून लगे स्वेटर, चादर, सूट, जैकेट आदि बरामद हुए थे. उस जगह से सौ मीटर दूर खेत से बाल का गुच्छा बरामद किया गया था. हत्या के बाद रेबिका के अंगों को अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया गया था. सबसे पहले 17 दिसंबर को रेबिका पहाड़िन के शरीर का एक टुकड़ा बोरियो संथाली के मोमिन टोला में निमार्णाधीन आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे से बरामद किया गया था. इस जगह से डेढ़ सौ मीटर दूर एक बंद घर से रेबिका के शरीर के बाकी टुकड़े मिले थे. रेबिका की हत्या बोरियो बाजार के फाजिल टोला में मैनुल हक मोमिन के घर हुई थी. फाजिल टोला और मोमिन टोला की दूरी सौ मीटर होगी. अब पुराना शिवालय स्थित तालाब से सिर बरामद हुआ है. फाजिल टोला और पुराना शिवालय तालाब के बीच की दूरी करीब ढाई सौ मीटर होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version