Hanuman Ji Ki Aarti: मंगलवार के दिन करें हनुमान जी की आरती, हर काम होगा सार्थक

Hanuman Ji Ki Aarti, Bhajan, Chalisa, Photo: मंगलवार के दिन हनुमान जी को समर्पित होता है. दिन कई लोग व्रत भी रखते हैं. आपको बता दें हनुमान जी की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है. ऐसे करें सर्व शक्तिमान हनुमान जी की आरती

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2022 9:04 AM
an image

श्री हनुमानजी आरती

आरती कीजै हनुमान लला की।

दुष्ट दलन रघुनाथ कला की॥

जाके बल से गिरिवर कांपे।

रोग दोष जाके निकट न झांके॥

अंजनि पुत्र महा बलदाई।

सन्तन के प्रभु सदा सहाई॥

दे बीरा रघुनाथ पठाए।

लंका जारि सिया सुधि लाए॥

लंका सो कोट समुद्र-सी खाई।

जात पवनसुत बार न लाई॥

लंका जारि असुर संहारे।

सियारामजी के काज सवारे॥

लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे।

आनि संजीवन प्राण उबारे॥

पैठि पाताल तोरि जम-कारे।

अहिरावण की भुजा उखारे॥

बाएं भुजा असुरदल मारे।

दाहिने भुजा संतजन तारे॥

सुर नर मुनि आरती उतारें।

जय जय जय हनुमान उचारें॥

कंचन थार कपूर लौ छाई।

आरती करत अंजना माई॥

जो हनुमानजी की आरती गावे।

बसि बैकुण्ठ परम पद पावे॥

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version