कौन हैं तनीषा संतोषी जिन्होंने स्टेज पर छूए रेखा के पैर, साड़ी में लाइमलाइट चुरा ले गईं दिग्गज अदाकारा, VIDEO

शनिवार को रेखा, महिमा चौधरी और पूनम ढिल्लों जैसी कई मशहूर हस्तियों के साथ गांधी गोडसे: एक युद्ध की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुईं. राजकुमार संतोषी की फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होने वाली है. रेखा ने व्हाइट साड़ी के साथ हैवी झुमके और मैचिंग हैंडबैग थामा था.

By Budhmani Minj | January 22, 2023 12:12 PM
feature

सदाबहार अभिनेत्री रेखा हमेशा ही अपनी खूबसूरती से लाइमलाइट चुराने में कामयाब रहती हैं. वो जब भी किसी भी कार्यक्रम का हिस्सा होती हैं लोगों की नजर उनपर अटक ही जाती है. अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें रेखा व्हाइट साड़ी में बेहद हसीन दिख रही हैं. इस मौके पर तनीषा संतोषी उनके पैर छूती हैं. फैंस ये भी जानना चाहते हैं कि वो लड़की कौन है?

गोडसे: एक युद्ध की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं रेखा

शनिवार को रेखा, महिमा चौधरी और पूनम ढिल्लों जैसी कई मशहूर हस्तियों के साथ गांधी गोडसे: एक युद्ध की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुईं. राजकुमार संतोषी की फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होने वाली है. रेखा ने व्हाइट साड़ी के साथ हैवी झुमके और मैचिंग हैंडबैग थामा था. हैवी मेकअप के साथ उन्होंने अपने सिग्नेचर साड़ी लुक को पूरा किया जिसमें डार्क रेड लिपस्टिक और सिंदूर (लाल सिंदूर) शामिल था.


कौन हैं तनीषा संतोषी?

गोडसे: एक युद्ध की स्क्रीनिंग में स्टेज पर जाते ही तनीषा ने रेखा के पैर छुए. तनीषा जानेमाने निर्देशक राजकुमार संतोषी की बेटी हैं जो इसी फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू करने जा रही हैं. रीयल लाइफ में तनीषा बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं. इंस्टाग्राम पर मौजूद उनकी तस्वीरें इसका सबूत है. बताया जाता है कि तनीषा, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर की बेस्ट फ्रेंड हैं. अक्सर उनकी पार्टी करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं.

फैंस कर रहे ऐसे कमेंट्स

विरल भयानी द्वारा शेयर किये गये इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, आपकी खूबसूरती का राज क्या है रेखा जी. एक यूजर ने लिखा, आप बहुत खूबसूरत हैं. एवरग्रीन ब्यूटी. एक और यूजर ने लिखा, सैड लाइफ लेकिन वाकई बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस. इस वीडियो पर फैंस जमकर दिल और आग वाला इमोजी शेयर कर रहे हैं.

Also Read: Avatar 2 box office: अवतार 2 ने भारत में रचा इतिहास, इस फिल्म को पटखनी देकर बनी नंबर 1, जानें अब तक की कमाई
अपने अभिनय से जीता दिल

दिग्गज अदाकारा 1970 के दशक से अपनी सुंदरता और अभिनय कौशल से प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर रही हैं. कई पुरस्कारों से सम्मानित रेखा फिल्मों के अलावा अपने हिट गानों के लिए भी जानी जाती हैं. मुकद्दर का सिकंदर में सलाम-ए-इश्क मेरी जान से लेकर उमराव जान की आंखों की मस्ती तक, रेखा ने कई प्रतिष्ठित और सदाबहार बॉलीवुड गानों में अभिनय किया है. पिछले कई सालों से किसी फिल्म में नजर नहीं आईं हैं, उन्हें अक्सर बॉलीवुड पार्टीज और कार्यक्रमों में देखा जाता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version