Cheapest Jio Recharge: खत्म हो गया जियो इंटरनेट? ऐसे पाएं सस्ता 4G Data

Reliance Jio Data Pack: अगर आपका Data Pack खत्म हो गया है और वैलिडिटी बची हुई है, तो टेंशन न लें. हम आपको बताते हैं जियो के Jio 4G Data Voucher के बारे में-

By Rajeev Kumar | September 15, 2022 6:19 PM
an image

Jio Cheap & Best Data Plan : अगर आप जियो (Reliance Jio) यूजर हैं, आपका डेटा पैक (Data Pack) खत्म हो गया है और वैलिडिटी बची हुई है, तो टेंशन न लें. हम आपको बताते हैं जियो के 4जी डेटा वाउचर्स (Jio 4G Data Voucher) के बारे में-

15 रुपये में 1 GB डेटा : जियो का यह सबसे सस्ता रीचार्ज प्लान है. इसमें यूजर्स को 1जीबी डेटा मिलता है. यह डेटा यूजर के एक्टिव प्लान की वैलिडिटी तक वैलिड रहता है. डेटा लिमिट के खत्म होने के बाद यूजर्स 64 केबीपीएस की स्पीड के साथ इंटरनेट यूज कर सकते हैं.

25 रुपये में 2 GB डेटा : जियो का यह सस्ता रीचार्ज यूजर्स को 2जीबी डेटा ऑफर करता है. इस डेटा की वैलिडिटी यूजर के एक्टिव प्लान की वैलिडिटी तक रहती है. यूजर्स 2जीबी तक हाईस्पीड नेट के बाद 64 केबीपीएस की स्पीड के साथ इंटरनेट यूज कर सकते हैं.

61 रुपये में 6 GB डेटा : जियो के इस प्लान में 6जीबी डेटा मिलता है. यह प्लान भी यूजर के एक्टिव प्लान की वैलिडिटी तक वैलिड रहता है. इसमें 6जीबी तक हाईस्पीड डेटा मिलता है और इसके खत्म होने पर यूजर्स 64 केबीपीएस की स्पीड पर इंटरनेट यूज कर सकते हैं.

121 रुपये में 12 GB डेटा : जियो का यह प्लान यूजर्स को 12जीबी डेटा ऑफर करता है. इस प्लान की वैलिडिटी यूजर के एक्टिव प्लान तक रहती है. 12जीबी तक हाईस्पीड डेटा यूज करने के बाद लिमिट खत्म होने पर 64 केबीपीएस के स्पीड के साथ डेटा यूज कर सकते हैं.

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_1135_post_525244
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version