Jio Cheap & Best Data Plan : अगर आप जियो (Reliance Jio) यूजर हैं, आपका डेटा पैक (Data Pack) खत्म हो गया है और वैलिडिटी बची हुई है, तो टेंशन न लें. हम आपको बताते हैं जियो के 4जी डेटा वाउचर्स (Jio 4G Data Voucher) के बारे में-
15 रुपये में 1 GB डेटा : जियो का यह सबसे सस्ता रीचार्ज प्लान है. इसमें यूजर्स को 1जीबी डेटा मिलता है. यह डेटा यूजर के एक्टिव प्लान की वैलिडिटी तक वैलिड रहता है. डेटा लिमिट के खत्म होने के बाद यूजर्स 64 केबीपीएस की स्पीड के साथ इंटरनेट यूज कर सकते हैं.
25 रुपये में 2 GB डेटा : जियो का यह सस्ता रीचार्ज यूजर्स को 2जीबी डेटा ऑफर करता है. इस डेटा की वैलिडिटी यूजर के एक्टिव प्लान की वैलिडिटी तक रहती है. यूजर्स 2जीबी तक हाईस्पीड नेट के बाद 64 केबीपीएस की स्पीड के साथ इंटरनेट यूज कर सकते हैं.
61 रुपये में 6 GB डेटा : जियो के इस प्लान में 6जीबी डेटा मिलता है. यह प्लान भी यूजर के एक्टिव प्लान की वैलिडिटी तक वैलिड रहता है. इसमें 6जीबी तक हाईस्पीड डेटा मिलता है और इसके खत्म होने पर यूजर्स 64 केबीपीएस की स्पीड पर इंटरनेट यूज कर सकते हैं.
121 रुपये में 12 GB डेटा : जियो का यह प्लान यूजर्स को 12जीबी डेटा ऑफर करता है. इस प्लान की वैलिडिटी यूजर के एक्टिव प्लान तक रहती है. 12जीबी तक हाईस्पीड डेटा यूज करने के बाद लिमिट खत्म होने पर 64 केबीपीएस के स्पीड के साथ डेटा यूज कर सकते हैं.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे