Jio का यह प्लान दे रहा फ्री में 18 जीबी डेटा और 14 OTT ऐप्स! कीमत है सिर्फ इतना, कहीं ये मौका छूट न जाएं
Jio Recharge Plan With OTT Subscription - यह प्लान पहले से ही अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ आता है, खास बात यह है कि अगर आप इस प्लान से रिचार्ज करते है तो आपको 18GB अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा. आपको जानकारी के लिए बता दें कि अनलिमिटेड 5जी डेटा का लाभ उठाने के लिए आपके पास एक 5जी हैंडसेट होना जरूरी है.
By Vikash Kumar Upadhyay | February 9, 2024 8:33 PM
Jio Recharge Plan With OTT Subscription: जियो कंपनी टेलीटॉम मार्केट में टॉप पर बने रहने के लिए, एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान लाते रहता है. ऐसे में अगर आप भी जियो के किफायती प्लान खोज रहे हैं, तो रुकिए जरा. यह खबर आपके लिए ही है. जियो के पास एक से बढ़कर एक प्लान हैं. लेकिन आज हम इस लेख में बात करने वाले है, जियो के एक बेहद ही खास रिचार्ज प्लान के बारे में. यह प्लान इसलिए खास बन जाता है क्योंकि इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा के साथ 14 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. ऐसे में जो लोग ओटीटी पर कंटेंट देखने के ज्यादा शौकीन हैं. वे इस रिचार्ज प्लान की ओर देख सकते है. दरअसल हम बात कर रहे है जियो के 1198 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों तक है. आइए डिटेल्स में बात करते है इस रिचार्ज प्लान की.
Jio के 1,198 रुपये वाले प्लान की वैधता 84 दिनों की है और इसमें प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलता हैं. यह प्लान पहले से ही अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ आता है, खास बात यह है कि अगर आप इस प्लान से रिचार्ज करते है तो आपको 18GB अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा. आपको जानकारी के लिए बता दें कि अनलिमिटेड 5जी डेटा का लाभ उठाने के लिए आपके पास एक 5जी हैंडसेट होना जरूरी है. आपको यह भी बताते चले कि 18 जीबी डेटा का लाभ उठाने के लिए आपको इस माय जियो ऐप के माध्यम से क्लैम करना होगा. कंपनी इस रिचार्ज में 6 जीबी के तीन वाउचर दे रही है. आप इसे My Jio ऐप के जरिए रिडीम कर सकते है.
Jio के इस रिचार्ज प्लान में 3 महीने के लिए डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल एडिशन फ्री में कंपनी दे रही है. इसके साथ ही 84 दिनों की अमेजन प्राइम वीडियो और 84 दिनों की Jio Cinema प्रीमियम की सदस्यता, सोनी लिव, ZEE5, लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी+, सन एनएक्सटी, कांचालंका, प्लैनेट मराठी, चौपाल, डॉक्यूबे, ईपीआईसी ऑन और होइचोई सहित अन्य ओटीटी एप्लिकेशन की सदस्यता एक साथ दे रही है.