Home Badi Khabar Remo Dsouza के साले Jason Watkins का निधन, अपने आवास में मृत पाए गए, लिजेल डिसूजा ने लिखा- क्यों ?

Remo Dsouza के साले Jason Watkins का निधन, अपने आवास में मृत पाए गए, लिजेल डिसूजा ने लिखा- क्यों ?

0
Remo Dsouza के साले Jason Watkins का निधन, अपने आवास में मृत पाए गए, लिजेल डिसूजा ने लिखा- क्यों ?

Remo Dsouza: कोरियोग्राफर और निर्देशक रेमो डिसूजा (Remo Dsouza) के बहनोई जेसन वाटकिंस (Jason Watkins) की मौत को लेकर खबर आ रही है. जेसन मिल्लत नगर में अपने आवास पर मृत पाए गए. जेसन की बहन और और रेमो की वाइफ लिजेल डिसूजा ने सोशल मीडिया पर फोटो लगाकर लिखा, ‘क्यों ??????? तुम मेरे साथ ऐसा कैसे कर सकते हो. मैं तुम्हें कभी माफ नहीं करूंगी’.

ईटाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो परिवार के एक करीबा दोस्त ने भी इस खबर की पुष्टि की है. एक मेडिकल ऑफिसर ने ईटाइम्स को बताया कि लिजेल डिसूजा के भाई जेसन वाटकिंस को कूपर अस्पताल लाया गया था. वहीं, इस मामले में ओशिवारा पुलिस आवश्यक कानूनी प्रक्रिया कर रही है.

Remo dsouza के साले jason watkins का निधन, अपने आवास में मृत पाए गए, लिजेल डिसूजा ने लिखा- क्यों? 5

लिजेल डिसूजा ने कई सारी इंस्टाग्राम फोटोज लगाई है, जिसमें वो अपने भाई के साथ दिख रही है. पहली तसवीर में लिजेल ने लिखा, ‘क्यों ??????? तुम मेरे साथ ऐसा कैसे कर सकते हो. मैं तुम्हें कभी माफ नहीं करूंगी’. दूसरी तसवीर बचपन की है और इसमें लिखा हुआ है. क्यों. तीसरी इंस्टा स्टोरी में लिखा हुआ है, आई एम सॉरी मॉम, आई फेल्ड यू.

Remo dsouza के साले jason watkins का निधन, अपने आवास में मृत पाए गए, लिजेल डिसूजा ने लिखा- क्यों? 6
Remo dsouza के साले jason watkins का निधन, अपने आवास में मृत पाए गए, लिजेल डिसूजा ने लिखा- क्यों? 7

रेमो डिसूजा और लिजेल फिलहाल गोवा में हैं जहां वे एक शादी में शामिल होने गए हुए है. पांच घंटे पहले ही लिजेल ने रेमो के साथ वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों ब्लैक आउटफिट में दिख रहे है. साथ ही लिजेल वहां से कई सारी तसवीरें फैंस के साथ लगातार शेयर कर रही थी. बता दें कि जेसन वॉटकिंस फिल्म इंडस्ट्री में काफी सालों से काम कर रहे थे. उन्होंने रेमो डिसूजा के सभी प्रोजेक्ट्स में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था.

Also Read: Shaheer Sheikh के पिता शाहनवाज का निधन, अली गोनी ने ट्वीट कर जताया शोक, फैंस ने भी जताया दुख

बता दें कि रेमो कोरियोग्राफी के साथ- साथ कई फिल्में भी बना चुके है. इसमें ‘एबीसीडी: एनी बॉडी कैन डांस’ (2013), ‘एबीसीडी 2 (2015) और’ रेस 3′ (2018) ‘स्ट्रीट डांसर 3D’ है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version