सरायकेला-खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश/प्रताप मिश्रा : गणतंत्र दिवस के मौके पर सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय, संजय के दूसरी कक्षा के छात्र जगन्नाथ महतो को रांची में झालसा की ओर से सम्मानित किया जायेगा. पिछले दिनों आयोजित संविधान सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए छात्र-छात्राओं का श्रेष्ठ बालक एवं बालिकाओं को जिला से लेकर राज्य स्तर पर सम्मानित किया जायेगा. सरायकेला के प्राथमिक विद्यालय संजय के दूसरी कक्षा के छात्र जगन्नाथ महतो का राज्य स्तर पर श्रेष्ठ बालक पुरस्कार के लिए चयन किया गया है. जबकि रांची के जेवीएम श्यामली की 10वीं कक्षा की छात्रा पारुल का राज्य स्तर पर श्रेष्ठ बालिका पुरस्कार के लिए चयन हुआ है. इन दोनों को झालसा (District Legal Services Authority) की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें