Republic Day 2024 : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विधानसभा पर फहराया तिरंगा, लखनऊ की सड़कों पर दिखा भीष्म-90 टैंक

लखनऊ विधानसभा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने तिरंगा फहराया. भारतीय सेना और प्रदेश की सुरक्षा में तैनात विभिन्न सुरक्षा बलों द्वारा राज्यपाल के समक्ष परेड कर सलामी दी गई. झंडारोहण और राष्ट्रगान के बाद कमांडर मेजर के नेतृत्व में परेड हुई.

By Sandeep kumar | January 26, 2024 1:52 PM
an image

देश के 75वें गणतंत्र दिवस पर लखनऊ विधानसभा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने तिरंगा फहराया. इस दौरान विधानसभा पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए. इस दौरान सीएम योगी भी मौजूद रहे हैं. राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने तिरंगा गुब्बारों को हवा में उड़ाया.

भारतीय सेना और प्रदेश की सुरक्षा में तैनात विभिन्न सुरक्षा बलों द्वारा राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के समक्ष परेड कर सलामी दी गई. झंडारोहण और राष्ट्रगान के बाद कमांडर मेजर के नेतृत्व में परेड हुई.

सबसे आगे 48 ऑर्म्ड के दो T-90 टैंक भीष्म थे, उनके ठीक पीछे 2 BMP और फिर 24 फील्ड रेजीमेंट की 105/37 MM लाइट फील्ड गन थी. सेना का शक्ति प्रदर्शन देख लोगों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए.

इसके अलावा महिला होमगार्ड्स के मोटरसाइकिल दस्ते ने भी साहसिक प्रदर्शन किया. वहीं यूपी पुलिस के घुड़सवार दल और स्वान दल ने भी परेड में हिस्सा लिया. साथ ही फायर ब्रिगेड और डायल 112 ने भी परेड में अपने दम-खम का प्रदर्शन किया.

वहीं प्रदेश में पहली बार 45 बच्चों ने भिखारी का जीवन छोड़कर परेड में विशेष दल के रूप में हिस्सा लिया. इस दौरान झांकी भी निकाली गई.

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा राममंदिर की झांकी ने सबका मन मोह लिया. भगवान श्रीरामलला को समर्पित इस झांकी को देखकर परेड स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. वहीं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नये संसद भवन और आदर्श मतदेय स्थल की झांकी निकाली गई.

इसके अलावा यूपी पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भाषा विभाग की ओर से यूपी सिंधी समाज को समर्पित झांकी निकाली गई. उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा ‘उद्यान बना उद्योग का आधार’ झांकी निकाली गई.

वहीं लखनऊ विकास प्राधिकरण की झांकी, राजभवन की झांकी, कृषि विभाग की झांकी, काशी तमिल संगमम की झांकी, वन एवं वन्यजीव विभाग की झांकी, यूपी संस्कृत संस्थानम की झांकी.

उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी की झांकी, भारत स्काउट गाइड की झांकी, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की झांकी, राज्य स्वच्छ गंगा मिशन की झांकी,

नगर विकास विभाग की झांकी, नगर निगम लखनऊ की झांकी, सीएमएस स्कूल की झांकी, जल जीवन मिशन की झांकी ने सबका मन मोह लिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version