Republic Day Parade 2024: भारत में गणतंत्र दिवस की तैयारियां चल रही है. दिल्ली के कर्तव्य पथ पर प्रति दिन सैनिकों द्वारा रिहर्सल हो रही है. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. इस साल देश अपना 75वीं गणतंत्र दिवस मनाएगा.पूरे देश हर जगह झांकियां निकाली जाएगी . इसी कड़ी में देश की राजधानी दिल्ली में भी आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, पुलिस और अर्धसैनिक बल परेड करते हुए नजर आएंगे. आइए जानते हैं कर्तव्य पथ पर निकलने वाली परेड का समय क्या है. टिकट कैसे बुक किया जाए और इसकी कीमत क्या है.
अगर आप दिल्ली में हैं और 26 जनवरी के दिन निकलने वाली परेड को देखना चाहते हैं तो बता दें परेड का समय सुबह 9:30-10:00 बजे तक है. जो किविजय चौक से इंडिया गेट (कर्तव्य पथ पर) नई दिल्ली के लिए है. इस परेड की कुल दूरी करीब 5 किलोमीटर है.
गणतंत्र दिवस के दिन निकलने वाली परेड को देखने के लिए अगर आप टिकट लेना चाहते हैं तो ऑनलाइन मिल जाएगा. फिलहाल ऑनलाइन टिकट की बिक्री 10 जनवरी 2024 को शुरू हो चुकी है, जो 25 जनवरी तक रहेगी.
परेड देखने के लिए आप ऑनलाइन भी टिकट ले सकते हैं. इसके लिए आपको रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट https://rashtraparv.mod.gov.in जान होगा. यहां आपको अपनी पूरी डिटेल भरनी होगी. जैस ईमेल पता, मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ के साथ साइन-इन करें या रजिस्टर करें.
बता दें 500 रुपये में रिजर्व सीट, 100 रुपये में अनरिजर्व सीट और 20 रुपये में अनरिजर्व सीट (रिस्ट्रिक्टेड व्यू के साथ) मिल जाएगा. ध्यान रहें सिर्फ एक ट्रांजेक्शन में आप अधिकतम 4 टिकट ही खरीद सकते हैं.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे