झारखंड : अब पोस्टऑफिस से ही बना सकेंगे पासपोर्ट, विदेश मंत्री गोड्डा में करेंगे सेवा केंद्र का उद्घाटन

अब गोड्डावासी पोस्टऑफिस से ही पासपोर्ट बना सकेंगे. इसके लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र बनाया गया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर व सांसद डॉ निशिकांत दुबे गोड्डा पोस्टऑफिस में सेवा केंद्र का उद्घाटन करेंगे. यह झारखंड का 15वां पोस्टऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2023 10:45 AM
an image

Godda News: झारखंड का 15वां व गोड्डा लोकसभा का दूसरा पोस्टऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन शुक्रवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर व सांसद डॉ निशिकांत दुबे करेंगे. विदेश मंत्री उद्घाटन समारोह में ऑनलाइन जुड़ेंगे. इसकी जानकारी देते हुए चीफ पोस्टमास्टर राकेश कुमार ने कहा कि डाकघर से लोगों को आवश्यक सभी सुविधाएं मिलने जा रही हैं. डाकघर में ही पासपोर्ट सेवा केंद्र संचालित होगा, जिससे यहां के लोग आसानी से पासपोर्ट बना सकेंगे. लोगों को ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा की सुविधा मिलेगी.

चीफ पोस्टमास्टर राकेश कुमार ने दोनों सुविधाओं का श्रेय गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे को देते हुए बताया कि उन्होंने वर्ष 2019 में जो घोषणा की थी, आज सरजमीं पर दिख रहा है. गोड्डा पोस्टऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र के माध्यम से 20 से 25 दिनों में पासपोर्ट बन कर तैयार हो जायेगा. अगर किसी को तत्काल पासपोर्ट की जरूरत होने पर रांची से तीन दिनों के अंदर बनवा सकते हैं. इसके लिए तय शुक्ल 2000 रुपये है. चीफ पोस्टमास्टर ने प्रेस को बताया कि गोड्डा मुख्य डाकघर को प्रधान डाकघर बनाने की भी तैयारी है. प्रेस वार्ता के दौरान वरीय डाक अधीक्षक रांची उदय भान सिंह, वरीय डाक अधीक्षक संप विनोद कुमार पंडित मौजूद थे.

Also Read: गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने फिर किया टीएमसी सांसद महुआ मोईत्रा पर हमला, दिखाया लोकसभा का आदेश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version