रिया चक्रवर्ती ने सचमुच सुशांत सिंह राजपूत को दिया था ड्रग्स? एक्ट्रेस बोली- मैं नशीली दवाओं के बारे…

बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने इस सवाल का जवाब दिया है कि क्या उन्होंने अपने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स सप्लाई की थी या नहीं. उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया लोग उन्हें घृणा वाली नजरों से देखते थे.

By Ashish Lata | October 6, 2023 5:36 PM
an image

रिया चक्रवर्ती ने आखिरकार तीन साल बाद अपने बॉयफ्रेंड और बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बारे में बात की है. उन्होंने उस नफरत के बारे में खुलासा किया है जिसका सामना उन्हें आज भी करना पड़ता है.

यही नहीं रिया चक्रवर्ती से उनके जेल में बिताए समय के बारे में भी पूछा गया था, जब यह आरोप लगाया गया था कि उन्होंने अपने भाई शौविक चक्रवर्ती के साथ मिलकर सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदे थे.

एक कॉन्क्लेव के दौरान रिया से पूछा गया कि क्या वह सुशांत को ड्रग्स सप्लाई करती थीं, इस पर अभिनेत्री ने चिढ़ते हुए जवाब दिया, “मैं इस विषय से निपट चुकी हूं. मैं नशीली दवाओं के बारे में बात नहीं करना चाहती. मैं एनसीबी के बारे में बात नहीं करना चाहती. मैं सीबीआई के बारे में बात नहीं करना चाहती.”

इंडिया टुडे से बात करते हुए, रिया ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो, जब मैं एक कमरे में प्रवेश करती हूं, तो मैं इसे लोगों के चेहरों पर देख सकती हूं. मैं देख सकती हूं कि लोग मुझे दयनीय निगाहों से देख रहे हैं कि वह कैसे जिंदा है और कुछ अन्य लोग भी ऐसे ही हैं.”

रिया ने आगे कहा, जब ​​मैं लोगों के साथ बातचीत करती हूं, तो मैं उनके मन में आने वाले विचारों को सुन सकती हूं. कभी-कभी वे मुझे देख रहे होते हैं और सोचते हैं कि वह एक अपराधी की तरह नहीं लगती है. मैं उस विचार को महसूस कर सकती हूं. क्या इससे मुझे कोई फर्क पड़ता है? बिल्कुल नहीं.”

उन्होंने कहा कि लोगों को उनके मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात करनी चाहिए और वह सुशांत की मौत के बाद की स्थिति से कैसे निपटीं.

अभिनेता का 14 जून, 2020 को निधन हो गया. वह अपने मुंबई अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. उनके अचानक यूं चले जाने से फैंस काफी ज्यादा दुखी हो गए थे.

सुशांत के माता-पिता द्वारा रिया के खिलाफ कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था. उनके व्हाट्सएप चैट के आधार पर उनके द्वारा कथित दवा खरीद की समानांतर जांच भी शुरू हुई.

एनसीबी ने रिया पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की धारा 27-ए के तहत आरोप लगाया था, जो “अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के वित्तपोषण और उसे शरण देने” से संबंधित है. सुशांत से जुड़ी ड्रग्स से जुड़ी जांच के सिलसिले में उनके खिलाफ दर्ज मामलों में बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version