गलवान पर ट्वीट कर बुरी फंसी ऋचा चड्ढा, सोशल मीडिया पर बवाल के बाद अब एक्ट्रेस ने जारी किया माफीनामा

ऋचा चड्ढा ने उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त दी थी जिसमें उन्होंने कहा था कि, सेना पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर के कुछ हिस्सों को वापस लेने के सरकार के किसी भी आदेश के लिए "हमेशा तैयार" है और "उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी".

By Budhmani Minj | November 24, 2022 1:01 PM
an image

किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाली ऋचा चड्ढा अपने एक ट्वीट को लेकर विवादों में घिर आई हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके ट्वीट पर जमकर नाराजगी जता रहे हैं और उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं. उनका कहना है कि एक्ट्रेस ने सेना का अपमान किया है. हालांकि विवाद मचने के बाद ऋचा ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है और अब उन्होंने सभी से माफी मांगी है.

ऋचा चड्ढा ने उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त दी थी जिसमें उन्होंने कहा था कि, सेना पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर के कुछ हिस्सों को वापस लेने के सरकार के किसी भी आदेश के लिए “हमेशा तैयार” है और “उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी”. ऋचा चड्ढा ने रिएक्ट करते हुए लिखा कि गलवान Hi बोल रहा है.

भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट को ‘अपमानजनक’ करार दिया और कहा, “अपमानजनक ट्वीट. इसे जल्द से जल्द वापस लिया जाना चाहिए. हमारे सशस्त्र बलों का अपमान करना उचित नहीं है.” वहीं शिवसेना के आनंद दुबे ने कहा, ”एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने अपने ट्वीट में गलवान वैली को घसीटते हुए मजाक बनाया है. मैं सीएम और एचएम से इस पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करता हूं. देश विरोधी ट्वीट करने वाले ऐसे अभिनेताओं को बैन कर देना चाहिए .”

वहीं सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचने के बाद ऋचा चड्ढा ने माफी मांगी है. इसमें उन्होंने लिखा है, “मेरा इरादा कभी भी ऐसा नहीं था, अगर विवाद में घसीटे जा रहे 3 शब्दों से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं माफी मांगती हूं और यह भी कहता हूं कि अगर अनजाने में भी मेरे शब्दों ने किसी के मन में ऐसी भावना पैदा की है तो इससे मुझे दुख होगा. फौज में भाई, जिनमें मेरे अपने नानाजी इसका हिस्सा रहे हैं. लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में 1960 के भारत-चीन युद्ध में पैर में गोली लगी थी. मेरे मामाजी एक पैराट्रूपर थे. यह मेरे खून में है.

उन्होंने आगे लिखा, “एक पूरा परिवार प्रभावित होता है जब उनका बेटा शहीद हो जाता है या देश को बचाते हुए घायल हो जाता है जो कि ऐसे लोगों से बना है और मैं व्यक्तिगत रूप से जानता हूं कि यह कैसा लगता है. यह मेरे लिए एक भावनात्मक मुद्दा है.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version