Alia Bhatt Baby: बुआ रिद्धिमा कपूर ने रणबीर और आलिया को खास अंदाज में दी बधाई, बोलीं-सबसे प्यारी बच्ची…

बच्ची की बुआ रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर इस खुशखबरी को साझा किया. अपने भाई रणबीर और उनकी पत्नी आलिया की एक तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "ओउउओफ्फ्फ्फ! सबसे प्यारी बच्ची के लिए आज सबसे खुश माता-पिता...

By Budhmani Minj | November 6, 2022 3:18 PM
an image

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने 6 नवंबर को एक प्यारी सी बेटी के पेरेंट्स बन गये हैं. आलिया और रणबीर सुबह 7.30 बजे डिलीवरी के लिए गिरगांव के एचएन रिलायंस अस्पताल पहुंचे, जहां आलिया की डिलिवरी हुई. दोनों पहली बार पेरेंट्स बने हैं. रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर ने कपल को खास अंदाज में बधाई दी है.

बुआ की तरफ से आशीर्वाद

बच्ची की बुआ रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर इस खुशखबरी को साझा किया. अपने भाई रणबीर और उनकी पत्नी आलिया की एक तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “ओउउओफ्फ्फ्फ! सबसे प्यारी बच्ची के लिए आज सबसे खुश माता-पिता… बुआ की तरफ से आशीर्वाद जो उसे पहले से ही प्यार करती है.” रिद्धिमा इस समय फ्रांस में हैं.


हमारे जीवन की सबसे अच्छी खबर

बच्ची के जन्म के बाद आलिया ने सोशल मीडिया पर इस खुशखबरी को फैंस के साथ साझा किया. इस पोस्ट पर एक शेर की फैमिली का चित्र बना हुआ है. उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “और हमारे जीवन की सबसे अच्छी खबर: हमारी बच्ची यहां है… और वह कितनी जादुई लड़की है. हम आधिकारिक तौर पर प्यार के साथ प्रफुल्लित हो रहे हैं- धन्य और जुनूनी पेरेंट्स !!!!! आलिया और रणबीर.”

Also Read: जया बच्चन की कितनी थी पहली सैलरी? बोलीं- मुझे पहली तनख्वाह 13 साल की उम्र में मिली थी
नीतू कपूर और सोनी राजदान ने कही ये बात

इससे पहले नानी सोनी राजदान और दादी नीतू कपूर ने अपने-अपने सोशल मीडिया वॉल पर पोस्ट साझा किया है. नीतू कपूर ने तस्वीर साझा करते हुए लाल दिल वाले इमोजी के साथ-साथ हाथ जोड़कर इमोजी के साथ एक “आशीर्वाद” लिखा. वहीं आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने भी पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “ओह हैप्पी डे! इस अद्भुत उपहार के लिए जीवन का बहुत आभार. प्यार की शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version