Road Accident: झारखंड के कोडरमा में बड़ा हादसा, गैस टैंकर व ट्रक की भिड़ंत में 1 ड्राइवर जिंदा जला, 3 लोग घायल

झारखंड के कोडरमा जिले की कोडरमा घाटी में ट्रक और गैस टैंकर में टक्कर हो गयी. इसमें गैस टैंकर का ड्राइवर जिंदा जल गया है. गैस टैंकर की केबिन पूरी तरह जलकर राख हो गयी है. इस हादसे में तीन लोगों के घायल होने की सूचना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2023 1:59 PM
feature

कोडरमा, विकास. झारखंड के कोडरमा से बड़ी खबर सामने आ रही है. दो वाहनों में टक्कर हो गयी है. इसमें एक ड्राइवर जिंदा जल गया है. बताया जा रहा है कि कोडरमा घाटी में ट्रक और गैस टैंकर में टक्कर हो गयी. इसमें गैस टैंकर का ड्राइवर जिंदा जल गया है. गैस टैंकर की केबिन पूरी तरह जलकर राख हो गयी है. इस हादसे में तीन लोगों के घायल होने की सूचना है.

जिंदा जल गया ड्राइवर

कोडरमा घाटी में रविवार को भीषण हादसा हुआ है. ट्रक और गैस टैंकर में जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें गैस टैंकर का ड्राइवर जिंदा जल गया. बताया जा रहा है कि गैस टैंकर की केबिन हादसे में जलकर पूरी तरह खाक हो गयी. प्राप्त सूचना के अनुसार इस भीषण हादसे में तीन लोग घायल हो गये हैं. सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य में जुटे हैं.

Also Read: Jharkhand Bandh: भाकपा माओवादियों का झारखंड बंद, नहीं खुलीं दुकानें, पसरा सन्नाटा, नहीं चले लंबी दूरी के वाहन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version