झारखंड: तेज रफ्तार हाइवा का कहर, सड़क हादसे में रिटायर्ड आर्मी जवान की मौत, बहू की हालत गंभीर

सड़क हादसे को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि हाइवा जमशेदपुर की तरफ से चाईबासा की ओर आ रहा था. उसी क्रम में यह हादसा हुआ है. रिटायर्ड आर्मी की जहां मौत हो गयी, वहीं बहू गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला को सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

By Guru Swarup Mishra | January 4, 2024 12:11 PM
an image

चाईबासा, भागीरथी महतो: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा- टाटा मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गयी है, वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है. बताया जा रहा है कि बादुड़ी गांव में बुधवार की शाम को एक तेज रफ्तार हाइवा अनियंत्रित होकर घर में घुस गया. इस घटना में घर के अंदर खटिया पर सो रहा 75 वर्षीय मनमोहन कुदादा (रिटायर्ड आर्मी का जवान ) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसकी बहू चांदु कुदादा गंभीर रूप से घायल हो गयी है. ये घटना बुधवार शाम 7.30 बजे की है. मृतक आर्मी से रिटायर थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

तेज रफ्तार हाइवा घर में घुस गया

स्थानीय लोगों ने बताया कि अनियंत्रित हाइवा एक मकान को तोड़ते हुए दूसरे घर में जा घुसा. इसकी तेज आवाज से आसपास के लोग सहम उठे. लोगों को पता नहीं चला कि क्या हुआ? उसके बाद लोगों ने बाहर निकलकर देखा तो पता चला कि एक हाइवा अनियंत्रित होकर घर में घुस गया है. इस घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी और भाग रहे चालक को पकड़ लिया. घटना की खबर पाकर हाइवा का मालिक भी मौके पर पहुंचा तो आक्रोशित ग्रामीणों ने उसे भी पकड़ लिया.

Also Read: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम था आपत्तिजनक, बताने में ग्रामीणों को आती थी काफी शर्म, अब बेहिचक बताते हैं ये नाम

ड्राइवर था नशे में धुत

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि हाइवा जमशेदपुर की तरफ से चाईबासा की ओर आ रहा था. उसी क्रम में यह हादसा हुआ है. घायल महिला को सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. उसकी हालत गंभीर बनी हुई. हादसे में घर के अंदर रखी बाइक, साइकिल के अलावा घर के अंदर रखे अन्य सामान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया है. लोगों ने बताया कि हाइवा चालक नशे में धुत था. मृतक मनमोहन कुदादा आर्मी रिटायर था. वह घर के अंदर एक कमरे में सो रहा था. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल रात को पहुंची और जांच में जुट गयी.

Also Read: झारखंड में है एक ऐसी नदी, जिसके गर्म जलस्रोत में नहाने से दूर हो जाते हैं चर्म रोग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version