Home Badi Khabar Road Accident in UP: अलीगढ़ में सड़क दुर्घटना, दो की मौत, 17 घायल

Road Accident in UP: अलीगढ़ में सड़क दुर्घटना, दो की मौत, 17 घायल

0
Road Accident in UP: अलीगढ़ में सड़क दुर्घटना, दो की मौत, 17 घायल

Road Accident in UP: अलीगढ़ में मंगलवार को हुई बस और ट्रक हादसे में मरने वालों की संख्या दो हो गई है जबकि 14 घायल हैं. घायलों का मेडिकल, जिला व निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

प्राइवेट बस और ट्रक में हुई भीषण भिड़ंत में कल मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में अकराबाद के नगरिया चाहरम पट्टी निवासी 46 वर्षीय उर्मिला पत्नी नंदकिशोर की मौत हो गई थी. कल रात में ही गंगीरी के कुतुबपुर अमरपुर निवासी जयवंती पत्नी हीरालाल की भी मौत हो गई.

Also Read: अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक में हुई भिड़ंत, 1 की मौत, 11 घायल
ये लोग हुए घायल

कासगंज के भोपालगढ़ी निवासी पुरुषोत्तम, हमदर्द नगर के निवासी सूफी मोहम्मद, ट्रक चालक जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के थाना कनैनी निवासी सुरेंद्र, गंगीरी के नगला लोकी निवासी 36 वर्षीय रश्मि देवी पत्नी स्व. रामवीर, गंगीरी के गांव तेहरा निवासी कमल, डोरी नगर निवासी लोकेश, नौरंगाबाद छावनी निवासी ममता पत्नी राधेश्याम, जमालपुर के पास बरहेती निवासी पांच वर्षीय अरुण पुत्र ओमप्रकाश, सुधा पत्नी ओमप्रकाश, गंगीरी के कुतुबपुर अमरपुर निवासी देवेंद्र सिंह, अकराबाद के पिलखना निवासी सलाउद्दीन व मोमीन, अकराबाद निवासी वीरेंद्र, उर्मिला समेत 17 लोग घायल हैं.

Also Read: UP election: BJP ने प्रत्याशियों के आपराधिक रिकॉर्ड किए सार्वजनिक, अलीगढ़ के कोल प्रत्याशी पर है यह केस
ऐसे हुआ था हादसा

मंगलवार को अलीगढ़ के महुआ खेड़ा थाना अंतर्गत धनीपुर हवाई पट्टी के पास बोनेर सरिया मिल के सामने प्राइवेट बस नं UP81 AF 7280 को सामने से तेज रफ्तार से आते ट्रक नं JK 02 CD 5094 ने जबरदस्त टक्कर मार दी. इससे बस चालक वाली साइड पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई. एम्बुलेंस के माध्यम से बस-ट्रक भिड़ंत में घायल हुए लोगों को मेडिकल कॉलेज, निजी अस्पताल, जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version