UP: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच यूपी के अमहारों में बड़ी घटना हो गई है. सैद नगली थाना क्षेत्र के उझारी कस्बे में चुनाव सम्पन्न करकर लौट रही सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी ने बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी. मौके पर ही दंपति सहित दो बच्चों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. शवों के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही कार्रवाई जारी है. इसके अलावा मेरठ में अनियंत्रित कार ने तीन बच्चों को रौंद दिया है. जिसमें मौके पर ही एक की मौत हो गई है. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें