Bareilly News: बरेली-हरिद्वार हाईवे पर सड़क हादसा, दो युवकों की मौत

बरेली-हरिद्वार हाईवे पर बाइक सवार दो लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. दोनों आपस में रिश्तेदार हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2021 6:54 PM
an image

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली-हरिद्वार हाईवे पर कल्याणपुर गांव से वापस नवाबगंज लौट रहे बाइक सवार दो लोगों को वाहन ने टक्कर मार दी. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. दोनों आपस में रिश्तेदार थे. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

ललौरी खेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि बरेली-हरिद्वार हाईवे पर शिवपुरी गांव की पुलिया पर दो युवकों के घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली थी. इस पर तुरंत मौके पर पहुंचे. उनकी कुछ दूरी पर बाइक भी पड़ी थी. पुलिस गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Also Read: UP Chunav 2022: बरेली की फरीदपुर विधानसभा से बदली थी BJP की तस्वीर, जब सबसे पहले मतदाताओं ने जताया था भरोसा

मृतक युवकों की शिनाख्त अमन सोनकर (23) निवासी ग्राम कल्याणपुर, पीलीभीत और सूरजपाल (25) निवासी ग्राम बिल्हा, थाना नवाबगंज, बरेली के रूप में हुई. यह दोनों सगे साढ़ू हैं.

Also Read: UP Chunav 2022: बरेली के तीन विधायकों का जब मुलायम सिंह यादव ने एक साथ काट दिया था टिकट, जानें किया थी वजह

सूरजपाल गुरुवार को कल्याणपुर आया था. वह वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया. पुलिस सड़क दुर्घटना में ही मौत होना मान रही है. पुलिस का कहना है कि अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हुई है. वाहन की तलाश की जा रही है.

ललौरीखेड़ा पुलिस चौकी इंचार्ज अमित कुमार का कहना है कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी. दोनों की मौत से उनके घरों में कोहराम मचा है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version