हजारीबाग में दो ट्रकों के बीच सीधी टक्कर, 1 की मौत, 2 घायल

हजारीबाग के बगोदर मार्ग पर दो ट्रकों के बीच सीधी टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गये. घटना शुक्रवार देर रात 12:30 बजे की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2023 4:34 PM
feature

बरकट्ठा से रेयाज खान की रिपोर्ट :

हजारीबाग जिले के बरकट्ठा बगोदर मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना शुक्रवार देर रात 12:30 बजे की है. घटना के बारे में बताया जाता है कि धनबाद की ओर से आ रही ट्रक नंबर यूपी 79 टी 3011 और बरही की ओर से आ रही ट्रक नंबर यूपी 77 एएन 3887 के बीच सीधी टक्कर हो गयी. हादसे में ट्रक चालक डुली जिला फिरोजाबाद यूपी निवासी राजीव कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.

जबकि ग्राम शिकावाबाद इटावा यूपी निवासी पुरन चौहान 25 वर्ष तथा ग्राम घोघलीपुर कानपुर निवासी मो युनूस 18 वर्ष पिता मो पप्पु गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही गोरहर पुलिस ने घायल लोगों को तुरंत इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा भर्ती कराया. जहां से दोनों की नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version