चक्रधरपुर में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत, एक घायल

चक्रधरपुर-सोनुवा मुख्य मार्ग पदमपुर के समीप अहले सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हैं. फिलहाल, बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा में भर्ती किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2023 10:14 AM
an image

चक्रधरपुर, रवि कुमार : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर-सोनुवा मुख्य मार्ग पदमपुर के समीप अहले सुबह सड़क हादसे में एक अपडेट आया है. दरअसल, ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. आनन-फानन में दोनों घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया था. जिसके बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए दोनों युवकों को रेफर कर दिया था. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हैं.

जानकारी के मुताबिक सोनुवा प्रखंड के निलाईगोट गांव निवासी 16 वर्षीय अमित मांझी और 20 वर्षीय नंदलाल मांझी शुक्रवार शाम को चक्रधरपुर शहर के पोटका आदिवासी मित्र मंडल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. वापस शनिवार की सुबह घर लौटने के दौरान पदमपुर गांव के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हैं. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने दोनों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों युवकों को रेफर कर दिया. वहीं परिजनों ने एंबुलेंस की व्यवस्था करते हुए दोनों घायलों को सदर अस्पताल चाईबासा ले जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में नंदलाल माझी की मौत हो गई.

इस दुर्घटना में अमित और नंदलाल का दाया पैर टूटा था. वहीं, नंदलाल के सिर में भी गंभीर चोट लगी थी. जिससे खून अधिक निकलने के कारण नंदलाल की मौत हो गई. जबकि अमित को सदर अस्पताल चाईबासा में भर्ती किया गया है. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद चक्रधरपुर थाना के पुलिस घटनास्थल पहुंची और ट्रैक्टर और बाइक को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई. वहीं पुलिस परिजनों को भी घटना के संबंध में जानकारी दे दी है.

Also Read: धनबाद : गैंगस्टर फहीम के बेटे इकबाल और ढोलू को गोली मारने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version