झारखंड : हाइवा-ट्रक की सीधी टक्कर में दो की मौत, वाहनों के उड़े परखच्चे

गम्हरिया में कांड्रा-चौका मेन रोड पर ट्रक और हाइवा में सीधी टक्कर हो गयी. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. जबकि हादसे में दोनों वाहनों के चालकों की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2023 1:01 PM
an image

सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड में भीषण सड़क हादसा हुआ. घटना सोमवार सुबह की है, जहां कांड्रा-चौका मेन रोड पर कांड्रा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर काली मंदिर के पास ट्रक और हाइवा में सीधी टक्कर हो गयी. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. जबकि हादसे में दोनों वाहनों के चालकों की मौत हो गई.

रास्ते से वाहनों का परिचालन बाधित

रोड एक्सीडेंट की सूचना पाकर पहुंची कांड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन में फंसे चालकों को निकालने का प्रयास शुरू किया. घटना के बाद कांड्रा-चौका मार्ग पर जाम लग गया. इस रास्ते वाहनों का परिचालन भी बाधित हो गया. जानकारी के अनुसार बालू लदा हाइवा चौका से कांड्रा की ओर आ रहा था, जबकि ट्रक कांड्रा से चौका की ओर जा रहा था. इसी दौरान रघुनाथपुर काली मंदिर के सामने दोनों वाहनों के बीच सीधी टक्कर हो गयी.

Also Read: सरायकेला में ऑटो पलटने से चालक समेत 15 महिला मजदूर घायल, दो की स्थिति गंभीर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version