
Jharkhand news: गोड्डा-पथरगामा मार्ग पर गोरसंडा के समीप सड़क किनारे सब्जी बेच रहे 65 वर्षीय नंदलाल पंडित को स्कॉर्पियो ने कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बताया गया कि महगामा की ओर से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी (BR 01PG 4822) वृद्ध को कुचलने के बाद अनियंत्रित होकर एक बाइक सवार को धक्का मारते हुए गड्ढे में जा गिरा. चार पहिया वाहन पर दो महिला सहित अन्य लोग सवार थे. दुर्घटना के बाद चालक सहित सवार वाहन से निकल कर फरार हो गये. वहीं, इस घटना के विरोध में लोगों ने करीब ढाई घंटे तक मुख्य मार्ग को जाम रखा.
स्कॉर्पियों से शराब की बोतल बरामद
घटनास्थल पर जुटी भीड़ ने पुलिस को बताया कि चालक तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था. गोरसंडा के पास स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गयी. इसके बाद सब्जी विक्रेता को रौंदते हुए बाइक सवार को भी मार दिया. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया. गुस्साये लोगों ने वाहन में तोड़-फोड़ भी की.
गुस्साये लोगों ने किया सड़क जाम
घटना के बाद गुस्साये लोगों ने शव को सड़क पर रखकर गोड्डा-पथरगामा NH- 133 को जाम कर दिया. इससे सड़क के दोनों ओर परिचालन ठप हो गया. राहगीर ढाई घंटे तक जाम में फंसे रहे. घटना की जानकारी होने पर पथरगामा थाना प्रभारी बलिराम रावत, एसआइ चंद्रशेखर सिंह पहुंचे.
Also Read: ग्रामीण महिलाओं ने पालकोट को नशामुक्त बनाने का लिया संकल्प, अब हड़िया-शराब बेचने वालों की खैर नहीं
10 हजार की मिली तत्काल सहायता राशि
इसके बाद पथरगामा प्रशासन ने मृतक के परिजनों को 10 हजार का तत्काल सहायता राशि दी तथा एक लाख रुपये मुआवजे दिये जाने का आश्वासन सीओ ने दिया. इसके बाद जाम हटा. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि विष्णु सिंह ने भी लोगों को समझाने का प्रयास किया. देर शाम मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया.
Posted By: Samir Ranjan.