बालूमाथ (लातेहार) सुमित: झारखंड के लातेहार जिले के बालूमाथ-रांची एनएच-22 मुख्य पथ पर चितरपुर ग्राम के समीप रविवार को हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. अभिजीत ग्रुप पावर प्लांट से स्क्रैप लेकर जा रही ट्रेलर ने बाइक सवार को रौंद दिया. इससे तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक बच्ची घायल हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार विजय गंझू (27 वर्ष) पिता बुधन गंझू एवं उसकी पत्नी देवंती देवी (24 वर्ष) एवं उसका पुत्र अमृत गंझु (8 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि विजय गंझू की छोटी पुत्री अंकिता कुमारी (तीन वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गयी है. घायल अंकिता कुमारी को रिम्स ले जाने में बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो ने आर्थिक मदद की. आपको बता दें कि बाइक हादसे में इसके माता-पिता व भाई की मौत हो चुकी है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे ले लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें