झारखंड: ट्रेलर ने बाइक सवारों को रौंदा, मां-पिता व बेटे की मौत, तीन साल की बिटिया रिम्स रेफर

बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व घायल अंकिता कुमारी एवं देवंती देवी को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां चिकित्सक ने देवंती देवी को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अंकिता का प्राथमिक इलाज कर रिम्स (रांची) रेफर कर दिया.

By Guru Swarup Mishra | November 26, 2023 5:35 PM
an image

बालूमाथ (लातेहार) सुमित: झारखंड के लातेहार जिले के बालूमाथ-रांची एनएच-22 मुख्य पथ पर चितरपुर ग्राम के समीप रविवार को हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. अभिजीत ग्रुप पावर प्लांट से स्क्रैप लेकर जा रही ट्रेलर ने बाइक सवार को रौंद दिया. इससे तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक बच्ची घायल हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार विजय गंझू (27 वर्ष) पिता बुधन गंझू एवं उसकी पत्नी देवंती देवी (24 वर्ष) एवं उसका पुत्र अमृत गंझु (8 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि विजय गंझू की छोटी पुत्री अंकिता कुमारी (तीन वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गयी है. घायल अंकिता कुमारी को रिम्स ले जाने में बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो ने आर्थिक मदद की. आपको बता दें कि बाइक हादसे में इसके माता-पिता व भाई की मौत हो चुकी है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे ले लिया है.

अंकिता कुमारी रिम्स रेफर

घटना की सूचना पाकर बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व घायल अंकिता कुमारी एवं देवंती देवी को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां चिकित्सक डॉ ध्रुव कुमार द्वारा देवंती देवी को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अंकिता कुमारी का प्राथमिक इलाज करने के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स (रांची) रेफर कर दिया गया है.

Also Read: झारखंड: एक्सप्रेस ट्रेनों में चला विशेष चेकिंग अभियान, बेटिकट पकड़े गए 329 यात्री, ढाई लाख से अधिक का जुर्माना

हादसे के बाद ट्रेलर चालक 100 मीटर तक घसीटता रहा

बताया जा रहा है कि विजय गंझू हेरहंज के हूरटांड़ अपनी ससुराल से पल्सर मोटरसाइकिल (जेएच08ई0102) पर सवार होकर अपने घर अनगड़ा, दामोदर थाना चंदवा जा रहा था. इसी दौरान अभिजीत ग्रुप पावर प्लांट से स्क्रैप लेकर जा रही ट्रेलर (पीबी 11सीक्यू 8573) ने मोटरसाइकिल को रौंद दिया. इससे विजय गंझू एवं उसका पुत्र अमृत गंझू की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. ट्रेलर चालक हादसे के बाद रुका नहीं, बल्कि मोटरसाइकिल सवारों को धक्का मारने के बाद लगभग 100 मीटर तक घसीटकर आगे ले गया. हालांकि बाद में बालूमाथ पुलिस ने उस ट्रेलर को जब्त कर लिया.

बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो ने की आर्थिक मदद

इधर, घायल अंकिता कुमारी को रिम्स ले जाने में बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो ने आर्थिक मदद की. आपको बता दें कि बाइक हादसे में इसके माता-पिता व भाई की मौत हो चुकी है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे ले लिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version