मेरठ में पति को बचाने स्कूटी से पीछे भाग रही थी पत्नी, तेज रफ्तार डंपर ने रौंदा, चाची-भतीजे की मौके पर मौत

मेरठ में एक डंपर ने स्कूटी सवार चाची-भतीजे को कुचल दिया है. जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गयी है. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

By Radheshyam Kushwaha | April 28, 2023 11:14 AM
feature

मेरठ. यूपी के मेरठ में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें चाची-भतीजे की मौके पर मौत हो गयी है. यह हादसा मेरठ के खरखोदा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहियानगर के नजदीक बुलंदशहर मेरठ हाइवे पर हुआ है. जानकारी के अनुसार, टीपी नगर थाना क्षेत्र की गुप्ता कालोनी निवासी चेतन प्रकाश गर्ग को रात 11 बजे चेक बाउंस के मामले में हापुड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर ले जा रही थी. लि. जब वह बिजली बम्बा बाईपास से आगे डंपिंग यार्ड के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहा डंपर ने दोनों को कुचल दिया. जिसमें दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. युवक की जेब से मिले लाइसेंस से पुलिस ने मृतकों की पहचान की. जिसके बाद सूचना परिवार तक पहुंची.

घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को पहुंचाया घर

हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. व्यापारी के परिजनों ने देर रात जब हापुड़ पुलिस को इसके बारे में बताया तो हापुड़ पुलिस ने चेक बाउंस के मामले में जिस व्यापारी को पकड़ा था उसे वापस घर छोड़ आई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि पुलिस वाले सादा वर्दी में आए थे. उनकी गाड़ी भी सरकारी नहीं थी. इसलिए चाची मोहित को स्कूटी पर बैठकर उनके पीछे पीछे गई थीं. मृतक युवक सीए था. परिवार मोहित प्रकाशन के नाम से प्रकाशन का काम करता है. जिसे उसके पिता प्रमोद गर्ग, चाचा चेतन प्रकाश समेत परिवार के सभी लोग मिलकर चलाते हैं.

Also Read: Atiq Ahmed Case: अतीक अहमद के दफ्तर में मिले खून का खुलासा, शाहरुख ने बतायी चौकाने वाली बात
कानपुर सड़क हादसे में युवक की मौत

वहीं दूसरी घटना कानपुर की है. कानपुर देहात में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी है. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को किसी तरह अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उपचार के दौरान युवक की मौत हो गयी. यह घटना रनिया क्षेत्र के रायपुर बम्बा के पास की बतायी जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version