खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश. सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई से टोकलो होते हुए चक्रधरपुर तक का सफर और भी सुहाना होगा. पथ निर्माण विभाग की ओर से करीब 4.96 करोड़ रुपये खर्च कर कुचाईं से गोपीडीह चौक तक राइडिंग क्वालिटी में सुधार सह सड़क का सौंदर्यीकरण कार्य किया जायेगा. शुक्रवार को खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कुचाई चौक के समीप शिलान्यास किया. शिलन्यास के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि कुचाई-टोकलो-चक्रधरपुर पथ में कुचाईं से गोपीडीह चौक तक सड़क के राइडिंग क्वालिटी में सुधार कार्य अगले तीन माह में पूरा कर दिया जायेगा. इससे क्षेत्र के बड़ी आबादी को आवागमन में सुविधा होगी. बताया गया कि इस सड़क में करीब साढ़े छह किमी की विशेष मरम्मत की जायेगी. खरसावां-कुचाई से बड़ी संख्या में लोग चक्रधरपुर जाने के लिये इस सड़क से आवागमन करते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें