अलीगढ़: भारी बारिश से सड़कें हुईं जलमग्न, नगर आयुक्त छाता लेकर पम्पिंग स्टेशन चालू करवाने शहर में निकले

स्मार्ट सिटी अलीगढ़ में झमाझम बारिश से गर्मी और उमस से लोगों को निजात मिली, लेकिन बारिश के चलते शहर के घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों में पानी भर गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2023 3:17 PM
feature

Aligarh: अलीगढ़ में झमाझम बारिश से गर्मी और उमस से लोगों को निजात मिली, लेकिन बारिश के चलते शहर ताल तलैया बन गया. लोगों के घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों में बारिश का पानी भर गया. नाले और नालियां उफान पर है. शहर की प्रमुख सड़कें जलमग्न है. बिजली व्यवस्था चरमरा गई.

हालांकि, छोटे क्लास के बच्चों की छुट्टी कर दी गई. वहीं, बारिश के चलते बड़ी क्लास के बच्चों को स्कूल जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं शहर में जल भराव की समस्या को देखते हुए नगर आयुक्त अमित आसेरी अधिकारियों के साथ जल भराव वाले स्थानो का निरीक्षण कर रहे हैं. कई इलाकों में घुटने से ऊपर तक पानी भर गया है.

छाता लेकर निकले नगर आयुक्त

नगर आयुक्त अमित आसेरी ने बताया कि जल भराव वाले सभी क्षेत्रों का भ्रमण किया जा रहा है. पंपिंग स्टेशनों को चेक किया गया है. जो पम्पिंग स्टेशन बंद है. उन्हें चालू करने के निर्देश दिए हैं. नगर आयुक्त ने बताया कि सभी पंपों को चलाने के निर्देश दिए हैं, ताकि शहर का पानी आसानी से निकल सके.

वही, जालियों पर एकत्र हुए कूड़ा की सफाई कराई जा रही है. गौशालाओं का भी जायजा लिया गया है. बारिश से गोवंश को दिक्कत न हो, इसलिए पर्याप्त भूसा का इंतजाम किया गया है. उन्होंने बताया कि लगातार बारिश हो रही है. इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है और पानी निकासी का समाधान किया जा रहा है.

स्मार्ट सिंटी की सड़कें हुई जलमग्न

मंगलवार शाम से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते स्मार्ट सिटी के शहर की सड़क जलमग्न है. रामघाट रोड के दुकानदार ठाइण्डा वत्स ने बताया कि रामघाट रोड पर जल भराव के चलते दुकान नहीं खोल सके हैं. वही दुकानों में भी पानी घुस गया है. पिछले 40 सालों से यह समस्या बनी हुई है.

उन्होंने बताया कि रामघाट रोड पर लोग सुबह दुकान खोलने गए, लेकिन बारिश का पानी अधिक होने के चलते नहीं खोली. बारिश लगातार होने से जलस्तर बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि यह समस्या पुरानी है. कल्याण सिंह के समय में सड़क और नाले बनाए गए लेकिन जल भराव थमा नहीं, स्मार्ट सिटी में भी शहर आ गया फिर भी ड्रेनेज सिस्टम सुचारू रूप से काम नहीं कर रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version