महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) ने शुक्रवार (23 सितंबर) रात अपना आखिरी टूर्नामेंट लेवर कप में हार के बाद संन्यास ले लिया. फेडरर के अंतिम मैच में उनके जोड़ीदार स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल रहे. अमेरिका के फ्रांसेस टियाफो और जैक सॉक के साथ हुए मुकाबले में उन्हें 4-6, 7-6 (2), 11-9 से हार का सामना करना पड़ा.
वहीं मैच के बाद फेडरर की आंख से आंसू छलक पड़े. वह रोते नजर आए. टेनिस कोर्ट के बीच में खड़े में होकर उन्होंने अपने दोनों हाथों को ऊपर उठाकर लोगों का अभिवादन किया. इसके बाद वह सर्बिया के स्टार नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल से गले मिले और टेनिस को अलविदा कहा. इस दौरान राफेल नडाल समेत बाकी प्लेयर्स भी भावुक नजर आए.
An emotional final farewell.#LaverCup | @rogerfederer pic.twitter.com/lSZb9KfvbN
— Laver Cup (@LaverCup) September 23, 2022
स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने इसी महीने 15 सितंबर को संन्यास की घोषणा कर दी है. 41 साल के फेडरर ने सोशल मीडिया पोस्ट पर अपने रिटायरमेंट की घोषणा की. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा आप सभी के लिए मैं एक खबर दे रहा हूं. मैं 41 साल का हो चुका हूं और मुझे लगता है कि अब मैं पेशेवर टेनिस से रिटायरमेंट ले लूं.
Roger Federer bids teary farewell to tennis career, longtime rival Nadal weeps too
— ANI Digital (@ani_digital) September 24, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/7q2sanWuat#RogerFederer #RogerFederer𓃵 #RafaelNadal𓃵 #Nadal #Federer pic.twitter.com/pvzh7olIKJ
रोजर फेडरर ने टेनिस को अपना 24 साल दिया. अपने करियर में वो 20 बार ग्रैंड स्लेम चैंपियन बने. फेडरर पुरुष सिंगल टेनिस में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने अपने 24 साल के करियर में 1500 टेनिस मुकाबले खेले हैं.
रोजर फेडरर ने 2003 में विम्बलडन के तौर पर अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता था. वहीं साल 2018 में फेडरर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम हासिल किया था. फेडरर को उनके शानदार ‘फोरहैंड सर्विस’, ‘फुटवर्क’ और आक्रामक खेल के लिए जाना जाता है.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे