Roger Federer Retirement: महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर Laver Cup के बाद लेंगे संन्यास, लिखा भावुक संदेश

रोजर फेडरर ने टेनिस को अपना 24 साल दिया. अपने करियर में वो 20 बार ग्रैंड स्लेम चैंपियन बने. फेडरर पुरुष सिंगल टेनिस में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2022 8:20 AM
an image

स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) ने गुरूवार को संन्यास की घोषणा कर दी है. 41 साल के फेडरर ने सोशल मीडिया पोस्ट पर अपने रिटायरमेंट की घोषणा की. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा आप सभी के लिए मैं एक खबर दे रहा हूं. मैं 41 साल का हो चुका हूं और मुझे लगता है कि अब मैं पेशेवर टेनिस से रिटायरमेंट ले लूं.

रोजर फेडरर टेनिस कोर्ट में आखिरी बार Laver Cup 2022 में खेलते हुए दिखेंगे. उन्होंने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, ‘मैं Laver Cup 2022 के बाद पेशेवर टेनिस से रिटायर हो जाऊंगा.’ उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘मेरे दोस्त, मेरे कंपिटिटर और प्रशंसक, जो टेनिस को अपना लाइफ मानते हैं, आज मैं आप सभी के साथ कुछ समाचार साझा करना चाहता हूं.’

पिछले तीन वर्षों में मुझे चोटों और सर्जरी के रूप में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. हालांकि मैंने प्रतिस्पर्धा में वापसी के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन अपने शरीर की क्षमताओं और सीमाओं को भी जानता हूं. और इसका आभास मुझे हाल के दिनों में हो गया. मेरी उम्र 41 साल की हो गयी है. मैंने 24 साल के करियर में 1500 से अधिक मैच खेले हैं. मुझे लगा कि अब अपने करयरि को समाप्त कर लेना चाहिए.

रोजर फेडरर ने टेनिस को अपना 24 साल दिया. अपने करियर में वो 20 बार ग्रैंड स्लेम चैंपियन बने. फेडरर पुरुष सिंगल टेनिस में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने अपने 24 साल के करियर में 1500 टेनिस मुकाबले खेले हैं.

फेडरर का अंतिम मैच सात जुलाई 2021 में था, जब वह सेंटर कोर्ट पर विम्बलडन क्वार्टरफाइनल में हुबर्ट हुर्काज से हार गये थे. इसके तुरंत बाद फेडरर के दाहिने घुटने की सर्जरी हुई जो डेढ़ साल में उनके घुटने का तीसरा ऑपरेशन था. फेडरर चोट और सर्जरी से परेशान हैं.

फेडरर की पत्नी मिर्का भी टेनिस खिलाड़ी रही है. दोनों पहली बार ओलंपिक में थे. इनके दो जुड़वां (चार) बच्चे है. दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में से एक फेडरर ने टूर स्तर के 103 खिताब जीते है। एकल मैचों में 1,251 जीत के साथ वह 1968 में शुरू हुए ओपन युग में जिमी कॉनर्स के बाद दूसरे स्थान पर हैं. फेडरर ने 2003 में विम्बलडन के तौर पर जब अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता था.

उन्होंने विंबलडन में आठ चैंपियनशिप, ऑस्ट्रेलियन ओपन में छह, अमेरिकी ओपन में पांच और फ्रेंच ओपन में एक चैंपियनशिप जीती. फ्रेंच ओपन में 2009 की जीत के साथ उन्होंने करियर ग्रैंड स्लैम को पूरा किया. फेडरर को उनके शानदार ‘फोरहैंड सर्विस’, ‘फुटवर्क’ और आक्रामक खेल के लिए जाना जाता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version