युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह (Rohit Kumar Singh) ने कहा है कि परिवारवाद भारतीय राजनीति में एक गंभीर बीमारी है. इससे निबटने के लिए युवाओं को ही आगे आना होगा. तभी भारत माता के वैभव में वृद्धि होगी. श्री सिंह ने कहा कि देश में समाजवाद के नाम पर कुछ लोग और कुछ राजनीतिक दल परिवारवाद की जड़ें मजबूत कर रहे हैं. युवा चेतना के नेतृत्वकर्ता रोहित कुमार सिंह के मुताबिक, देश में 2014 के बाद विकास की एक अद्भुत धारा बही है. इसका लाभ देश के हर नागरिक तक पहुंच रहा है. इसका श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. उन्होंने कहा कि सत्य को सबको स्वीकार करना चाहिए कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भारत माता का मान बढ़ाया है.
संबंधित खबर
और खबरें