भारतीय राजनीति में परिवारवाद एक गंभीर बीमारी है : रोहित कुमार सिंह

विपक्षी गठबंधन सनातन और भारत माता के विरोध को ही अपना कर्तव्य मान बैठा है. श्री सिंह ने कहा कि परिवारवादी राजकुमारों और उनके दलों तथा गठबंधनों के खिलाफ उनके संगठन का संघर्ष जारी रहेगा.

By Shinki Singh | October 18, 2023 3:14 PM
an image

युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह (Rohit Kumar Singh) ने कहा है कि परिवारवाद भारतीय राजनीति में एक गंभीर बीमारी है. इससे निबटने के लिए युवाओं को ही आगे आना होगा. तभी भारत माता के वैभव में वृद्धि होगी. श्री सिंह ने कहा कि देश में समाजवाद के नाम पर कुछ लोग और कुछ राजनीतिक दल परिवारवाद की जड़ें मजबूत कर रहे हैं. युवा चेतना के नेतृत्वकर्ता रोहित कुमार सिंह के मुताबिक, देश में 2014 के बाद विकास की एक अद्भुत धारा बही है. इसका लाभ देश के हर नागरिक तक पहुंच रहा है. इसका श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. उन्होंने कहा कि सत्य को सबको स्वीकार करना चाहिए कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भारत माता का मान बढ़ाया है.


युवा चेतना का आरोप, समाजवाद की आड़ में बढ़ रहा परिवारवाद

खुद के बारे में उन्होंने कहा कि वह किसी भी राजनीतिक दल के सदस्य नहीं हैं, परंतु देश की प्रगति के लिए वह चाहते हैं कि नरेन्द्र मोदी ही 2024 में भी प्रधानमंत्री बनें और उनके नेतृत्व में ही केंद्र की अगली सरकार 2029 तक काम करे. रोहित कुमार सिंह ने कहा कि जी 20 के आयोजन के बाद पूरी दुनिया ने भारत की नेतृत्व क्षमता का लोहा माना है. विपक्षी गठबंधन सनातन और भारत माता के विरोध को ही अपना कर्तव्य मान बैठा है. श्री सिंह ने कहा कि परिवारवादी राजकुमारों और उनके दलों तथा गठबंधनों के खिलाफ उनके संगठन का संघर्ष जारी रहेगा.

Also Read: West Bengal Breaking News Live : बंगाल की संस्कृति नहीं जानने वाले यहां परिवर्तन का खोखला दावा करते हैं : ममता

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version