Vikram Vedha में ऋतिक रोशन के भाई के किरदार में रोहित सराफ, बोले- हमेशा से उनकी पर्सनैलिटी के दीवाने

देश के क्रश रोहित सराफ ने कई फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया हैं लेकिन विक्रम वेधा में उनका रोल सबसे अलग हैं. जहां वह फिल्म में वेधा के भाई की भूमिका निभाते नजर आएंगे.

By Budhmani Minj | September 23, 2022 4:13 PM
an image

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की आनेवाली फिल्म विक्रम वेधा लगातार सुर्खियों में छाई हुई है. फिल्म अपनी रिलीज डेट के करीब है. इस फिल्म में एक प्रतिभाशाली और शानदार स्टार कास्ट नजर आ रही है. फिल्म में हार्टथ्रॉब रोहित सराफ भी हैं जो वेधा के भाई की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे. रोहित का फिल्म में अपने मेंटर ऋतिक रोशन के साथ काम करने का सपना सच होना एक बड़ी बात है.

ऋतिक के भाई के किरदार में दिखेंगे रोहित सराफ

देश के क्रश रोहित सराफ ने कई फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया हैं लेकिन विक्रम वेधा में उनका रोल सबसे अलग हैं. जहां वह फिल्म में वेधा के भाई की भूमिका निभाते नजर आएंगे, वहीं उन्होंने अपने पसंदीदा स्टार ऋतिक के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा किया.

ऋतिक के साथ काम करने को लेकर कही ये बात

रोहित सराफ ने कहा, “मैंने हमेशा ऋतिक सर और उनके द्वारा निभाए गए हर किरदार के लिए को आकर्षक पाया है और मुझे वाकई मैजिक क्रिएट करने की प्रक्रिया को देखने का सबसे बड़ा अवसर मिला. इसलिए विक्रम वेधा में उनके भाई की भूमिका निभाने का मौका मिलना किसी सपने के सच होने से कम नहीं है. एक को-स्टार होने के नाते मुझे बहुत कुछ मिला. एक परियोजना पर एक साथ काम करते समय मुझे बहुत कुछ मिला जो मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा.”

पुष्कर-गायत्री की तारीफ करते नहीं थक रहे रोहित

फिल्म के निर्देशकों पुष्कर-गायत्री की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “मैं बहुत उत्साहित महसूस करता हूं कि मैं एक ऐसी फिल्म का हिस्सा बन सका हूं जिसे सबसे अद्भुत निर्देशक जोड़ी- पुष्कर और गायत्री द्वारा निर्देशित किया जा रहा है. निर्देशक के रूप में, वे इतने तैयार हैं कि मुझे बहुत सेफ फील हुआ. मेरे द्वारा निभाए गए किरदार में सबकुछ है. मुझे लगा कि वे मुझे उठा लेंगे, भले ही मैं गिर जाऊं. इससे बेहतर कोई एहसास नहीं है.”

Also Read: हिना खान साड़ी में दिखीं बेहद स्टाइलिश, इन तस्वीरों को देख दिल हार बैठेंगे आप, PICS
30 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि, विक्रम वेधा को गुलशन कुमार, टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने फ्राइडे फिल्मवर्क्स एंड जियो स्टूडियोज और YNOT स्टूडियोज प्रोडक्शन के सहयोग से प्रस्तुत किया है. यह फिल्म पुष्कर और गायत्री द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार और एस शशिकांत और द्वारा निर्मित हैं. फिल्म अगले शुक्रवार यानी 30 सितंबर 2022 को विश्व स्तर पर बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version