रोहतास एसपी आशीष भारती आज रविवार को कैमूर पहाड़ी स्थित गुप्ता धाम चेनारी में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान रोहतास एसपी आशीष भारती ने यहां पहाड़ी इलाकों से होकर गुजरने वाले कांवरियों को अपने हाथों से जलपान कराया.
कांवरियों को नींबू पानी और शरबत दिया गया
रोहतास एसपी आशीष भारती के साथ मौजूद पुलिस कर्मियों ने एक एक कांवरियों को फल और जलपान कराया. इसके साथ ही उन्होंने कांवरियों को नींबू पानी और शरबत भी दिया. इस मौके पर कांवरियों ने कहा कि इससे पहले गुप्ता धाम जाने के दौरान उन्हें ऐसी सेवा नहीं मिली थी. लेकिन रोहतास एसपी आशीष भारती के मौजूदगी में कांवरियों को मिली इस सेवा से सभी कांवरिया खुश हैं.
जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती
गौरतलब हो कि रोहतास जिला के चेनारी इलाके में कैमूर पहाड़ी के गुफा में स्थित गुप्ता धाम जाने के लिए लोगों को पहाड़ी रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है. इस इलाके में आज के दौर में भी मोबाइल सेवा उपलब्ध नहीं है ऐसे में रोहतास एसपी आशीष भारती ने श्रद्धालुओं को परेशानी से बचाने और उनके आराम के लिए जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है. जो की कांवरियों की सेवा के लिए तत्पर है.
Also Read: अमित शाह और जेपी नड्डा का बिहार दौरा, बीजेपी की कार्यकारिणी बैठक में शामिल होने पहुंचेंगे पटना
कांवरियों को कराया जलपान
कैमूर पहाड़ी के गुफा में स्थित गुप्ता धाम श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लेने जब अचानक रोहतास एसपी आशीष भारती गुप्ता धाम पहुंचे तो उन्होंने वहां कांवरियों का हुजूम देखा. इसी को देखकर उन्होंने कांवरियों को स्वयं जलपान कराया जो की हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे