गोरखपुर : मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (Madan Mohan Malviya University of Technology) में 22 अक्टूबर को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. इसमें 125 कंपनियां शामिल होंगी. विभिन्न ट्रेड के 30 हजार से अधिक प्रशिक्षितों का चयन किया जाएगा. इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को संलग्न करते हुए सुबह मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. रविवार को सीएम योगी की मौजूदगी में 125 कंपनियां युवाओं के लिए रोजगार के द्वारा खोलेंगीं. एमएमएमयूटी में 33843 रिक्तियों पर भर्ती करने को कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. 7000 से लेकर 60000 मासिक की सैलरी रेंज नौकरी पाने का मौका युवाओं को मिलेगा. योगी सरकार के मिशन रोजगार के अंतर्गत रविवार को गोरखपुर में ‘ऑन द स्पॉट जॉब मेगा इवेंट’ का नजारा देखने को मिलेगा. इन कंपनियों में 33843 रिक्तियों पर भर्ती करने को मेला परिसर में कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. कुछ चुनिंदा युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण सीएम योगी के हाथों होगा. यही नहीं इस वृहद रोजगार मेले में स्वरोजगार को भी पंख लगेंगे.बड़ौदा यूपी बैंक की तरफ से स्वरोजगार की योजनाओं के तहत 500 करोड़ रुपये का ऋण वितरण मुख्यमंत्री के हाथों कराया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें