Home Badi Khabar VIDEO : सिर्फ 30 सेंकेंड में 15 करोड़ की रोल्स रॉयस को ले उड़े चोर, चौंकिए मत! देखिए वीडियो

VIDEO : सिर्फ 30 सेंकेंड में 15 करोड़ की रोल्स रॉयस को ले उड़े चोर, चौंकिए मत! देखिए वीडियो

0
VIDEO : सिर्फ 30 सेंकेंड में 15 करोड़ की रोल्स रॉयस को ले उड़े चोर, चौंकिए मत! देखिए वीडियो

Rolls Royce’s High-tech theft : देश दुनिया की कार निर्माता कंपनियां एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस लग्जरी, फेसलिफ्ट, इलेक्ट्रिक, एसयूवी, कॉम्पैक्ट हैचबैक, एमपीवी और हाइब्रिड कारों को बाजार में उतार रही हैं. इन कारों में पैसेंजरों की सुरक्षा के साथ ही गाड़ियों की सेफ्टी के भी फीचर्स दिए जा रहे हैं, लेकिन चोर इन कंपनियों से कहीं अधिक हाईटेक हो गए हैं. वे पलक झपकते ही कारों को उड़ा ले जाते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि महंगी लग्जरी कारों को चुराने के लिए वे ऐसी-ऐसी तरकीब का इस्तेमाल करते हैं, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

अभी हाल ही में ब्रिटेन की राजधानी लंदन में हाईटेक चोरों ने महंगी लग्जरी कार रोल्स रॉयस पर हाथ साफ कर दिया. सबसे बड़ी बात यह है कि चोरों ने एंटीना की मदद से करीब 15 करोड़ रुपये वाली इस कार पर हाथ साफ करने में 30 सेकेंड का भी समय नहीं लगाया. सोशल मीडिया पर अब इस चोरी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया के प्रमुख मंच एक्स (पुराना ट्विटर) पर क्रेजी क्लिप्स नाम यूजर ने लंदन में चोरी की गई रोल्स रॉयस कार के सीसीटीवी फुटेज को पोस्ट किया है.

Previous article BPSC असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, 363 परीक्षार्थी सफल, चेक करें नतीजे
Next article PHOTO: महिंद्रा की 6 लाख वाली फैमिली कार ग्रैंड आई 10 निओस से ले रही लोहा! जानें इसकी खासियत
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version