Royal Enfield New Bikes: भारत में मोटरसाइकिलों के आइकॉन रॉयल एनफील्ड को अमेरिकी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन से कड़ी चुनौती मिल रही है. हार्ले डेविडसन 2020 से भारत के बाजार में पैर जमाने की लगातार कोशिश कर रही है. बीच में तो उसे यहां से अपना कारोबार बंद करके वापस जाना पड़ा, लेकिन अब उसने यहां के बाजार में पैर जमाने के लिए हीरो मोटोकॉर्प के साथ हाथ मिलाया है. हार्ले डेविडसन की मोटरसाइकिलें बाजार में रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलों को चुनौती देती हैं. अब हार्ले डेविडसन को बाजार से पैर उखाड़ने के लिए रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है और आने वाले साल 2024 में वह 4 नई मोटरसाइकिलों को बाजार में उतारने का फैसला किया है. आइए, जानते हैं कि साल 2024 में रॉयल एनफील्ड कौन-कौन मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें