राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने सीनियर टीचर ग्रेड II के लिए मॉडल आंसर की जारी की, यहां चेक करें
RPSC Senior Teacher Gr II model answer keys Released: सीनियर टीचर ग्रेड II कॉम्प के लिए मॉडल आंसर की जारी कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर आंसर की चेक कर सकते हैं. इस पर आपत्ति दर्ज करने का मौका 2 से 4 अगस्त तक है.
By Anita Tanvi | August 1, 2023 12:04 PM
RPSC Senior Teacher Gr II model answer keys Released: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने सीनियर टीचर ग्रेड II कॉम्प के लिए मॉडल आंसर की जारी कर दी है. परीक्षा – 2022 जी.के. (ग्रुप-बी और बी ). उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर परिणाम देख सकते हैं.
2 से 4 अगस्त तक आपत्ति दर्ज करने का मौका
आरपीएससी सीनियर टीचर ग्रेड II कॉम्प. परीक्षा – 2022 (ग्रुप-बी और बी जी.के.) परीक्षा 30 जुलाई को आयोजित की गई थी. उम्मीदवार 2 अगस्त से 4 अगस्त तक मॉडल आंसर की पर आपत्तियां उठा सकते हैं. प्रत्येक प्रश्न के लिए आपत्ति शुल्क ₹100 है. अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल के माध्यम से आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे.