धनबाद के तोपचांची बाजार में बिजली कनेक्शन काटने से नाराज लोगों का हंगामा, SDO पर घूस लेने का लगाया आरोप

धनबाद के खान मार्केट स्थित एक दुकान में बिजली बिल बकाया के मामले में कनेक्शन काटने से लोग नाराज हो गये और जमकर हंगामा किया. वहीं, बिजली विभाग के एसडीओ पर घूस लेने का आरोप लगाया. हालांकि, एसडीओ ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया.

By Samir Ranjan | October 19, 2022 7:55 PM
an image

Jharkhand News: धनबाद जिला अंतर्गत तोपचांची बाजार स्थित खान मार्केट के लेडिस कॉर्नर का बकाया बिजली बिल को लेकर बिजली कनेक्शन काटे जाने से नाराज ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली विभाग के एसडीओ संतोष मंडल पर घूस लेने का आरोप लगाया है.

क्या है मामला

बुधवार की देर शाम बिजली विभाग के एसडीओ संतोष मंडल अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ तोपचांची पहुंचे. बिजली बिल बकाया को लेकर खान मार्केट स्थित फरजान खान के लेडिस कार्नर दुकान का बिजली कनेक्शन को काट दिया. बिजली कनेक्शन काटे जाने के बाद तोपचांची के ग्रामीणों ने एसडीओ पर घूस मांगे जाने का आरोप लगाते हुए उनके गाड़ी को घेर लिया. इस दौरान जमकर हंगामा किया. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि तोपचांची बाजार में बहुत सारे ऐसे घर हैं, जहां पर बिना बिजली कनेक्शन के ही बिजली जलाये जा रहे हैं, लेकिन विभाग के सह पर उसका बिजली कनेक्शन नहीं काटा जा रहा है. एक स्थान पर दोहरा नियम ग्रामीण नहीं चलने देंगे.

मुखिया ने ग्रामीणों को कराया शांत

हंगामा कर रहे ग्रामीणों को मुखिया सरवर खान ने समझाया. वहीं, उक्त दुकानदार द्वारा बिजली बिल के बकाया राशि में आधा रकम जमा करने के बाद विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन जोड़ दिया गया.

Also Read: अपनी मांगों को लेकर आदिम जनजाति के लोगों ने गढ़वा समाहरणालय पर किया प्रदर्शन, DC ने दिया आश्वासन

दुकानदार ने बिजली विभाग के एसडीओ पर दो हजार रुपये घूस लेने का लगाया आरोप

इस संबंध में दुकानदार फैजान खान ने कहा कि नौ हजार रुपये का बिजली बिल था. तकनीकी कारणों से बिजली बिल जमा नहीं हो पाया. कहा कि बिना सूचना के एसडीओ दुकान पहुंचे और दो हजार रुपये की मांग की. रुपया नहीं देने पर उन्होंने बिजली कनेक्शन काट दिया. आधा बिल जमा करने बाद विभाग ने कनेक्शन जोड़ दिया.

एसडीओ ने किया इनकार

वहीं, बिजली विभाग के एसडीओ संतोष मंडल ने दो हजार रुपये मांगे जाने के आरोप से साफ इनकार किया. कहा कि उक्त दुकानदार का बिजली बिल बकाया था. इसी कारण बिजली कनेक्शन काटा गया था. कनेक्शन काटे जाने के बाद पब्लिक मूवमेंट हो गया था. दुकानदार द्वारा बिल जमा कर दिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version