सिम कार्ड के लिए पेपरलेस KYC
1 जनवरी से टेलीकॉम सेक्टर में बड़ा बदलाव हो रहा है. अब आपको नये सिम कार्ड खरीदते समय, पेपर-बेस्ड नहीं, पेपरलेस KYC की प्रक्रिया का पालन करना होगा. इसके तहत आपको बायोमेट्रिक विधि के माध्यम से अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन को कंफर्म करना होगा.
Also Read: 1 जनवरी 2024 से SIM खरीदने के नियमों में होगा बदलाव, आपके लिए जानना है जरूरी
बंद होगा इनएक्टिव UPI अकाउंट
एक जनवरी 2024, यानी आज की तारीख यूपीआई यूजर्स के लिए बहुत खास है. NPCI के निर्देशानुसार, 31 दिसंबर तक जो UPI अकाउंट एक साल से अधिक समय से निष्क्रिय हैं, उन्हें बंद कर दिया जाएगा. अगर आपके नाम ऐसी कोई यूपीआई आईडी है, तो इसे तुरंत जांच कर एक्टिव कर लें.
आधार का फ्री अपडेट
भारत में आधार कार्ड हर नागरिक की पहचान है. इसमें उसका नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और बायोमेट्रिक जानकारी होती है. 31 दिसंबर 2023 तक आपको अपने आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने के लिए समय दिया गया था. अगर आप 1 जनवरी 2024 से आपको भुगतान करना होगा.
Also Read: Google डिलीट करने जा रहा लाखों Gmail अकाउंट्स, ऐसे बनाएं अपना अकाउंट सेफ
जीमेल अकाउंट बंद
गूगल की ओर से ऐसे सभी जीमेल अकाउंट डिलीट किये जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल एक या दो साल से नहीं किया गया है. यह काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. ऐसे में अगर आपका कोई अकाउंट आपने काफी दिनों से नहीं इस्तेमाल नहीं किया है, तो उसे एक बार एक्टिव कर लें. अगर आपने ऐसा नहीं किया, तो संभव है कि आपका ऐसा कोई अकाउंट डिलीट हो गया हो.