घाटशिला की बीडीओ यूनिका शर्मा शनिवार को केंदोपोशी की समस्याओं से अवगत हुईं. उन्होंने बताया कि शनिवार से घाटशिला की 22 पंचायतों में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन योजना) का सर्वे का काम चल रहा है. उसे रविवार तक पूरा कर लिया जायेगा. आदिम जनजाति सबर और बिरहोर के आवास निर्माण के लिए सर्वे हो रहा है. जिन सबर और बिरहोरों के पास आवास नहीं है. उन्हें आवास का लाभ मिलेगा. सरकार ने 18 समुदायों को पीएम जनमन आवास के लिए चिन्हित किया है. घाटशिला प्रखंड में सबर और बिरहोरों को इस श्रेणी में रखा गया है. काली सबर (75) को पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है. उसने शिकायत की है. सबर महिला रस्सी बुनती है. उन्होंने आश्वासन दिया कि शिविर लगाकर हर समस्या का निदान किया जायेगा. जल एवं स्वच्छता विभाग से केंदोपोशी में दो जलमीनार है. दोनों खराब पड़ी हैं. एक जलमीनार से लगभग 50 परिवारों की प्यास बुझती है. बीडीओ ने पूर्व पंचायत समिति सदस्य को भरोसा दिलाया कि इसकी सूची तैयार करें. शिविर लगाकर सबरों की पेंशन समेत अन्य समस्याओं का निदान किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें