आंगन में किलकारी मारते तुलसी के राम
तन की दुति श्याम सरोरुह लोचन
कंज की मंजुलताई हरैं।
अति सुंदर सोहत धूरि भरे छबि
भूरि अनंग की दूरि धरैं ।।
दमकैं दँतियाँ दुति दामिनि ज्यों
किलकैं कल बाल बिनोद करैं ।
अवधेस के बालक चारि सदा
तुलसी मन मंदिर में बिहरैं ।।
मीरा के श्याम में राम का नाम
पायोजी मैंने राम रतन धन पायो।
वस्तु अमोलक दी मेरे सतगुरु किरपा
कर अपनायो ।।
पायो जी मैं तो…
मीरा के प्रभु गिरिधर नगरहर्ष
हर्ष जस गायो।
पायो जी मैंने राम रतन धन पायो ।।
संत रविदास के राम की छवि
अब कैसे छूटे राम रट लागी।
प्रभु जी तुम चंदन हम पानी, जाकी
अंग-अंग बास समानी ।।
प्रभुजी तुम घन वन हम मोरा, जैसे
चितवत चंद चकोरा ।
प्रभुजी तुम दीया हम बाती, जाकी
जोति बरै दिन राती ।।
प्रभुजी तुम मोती हम धागा, जैसे
सोनहिं मिलत सोहागा ।
प्रभुजी तुम स्वामी हम दासा, ऐंसी
भक्ति करै रैदासा ।।
कबीरदास की साखियों में राम
सकल हंस में राम बिराजे ,
राम बिना कोई धाम नहीं।
सब भरमंड में जोत का बासा ,
राम को सिमरण दूजा नही ।।
सकल हंस में राम बिराजे……
नाभि कमल से परख लेना,
हृदय कमल बीच फिरे मणि।
अनहद बाजा बाजे शहर में ,
ब्रह्माण्ड पर आवाज हुयी ।।
सकल हंस में राम बिराजे…
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे