धनबाद सदर अस्पताल में मरीजों को अब हर दिन नाश्ते में काजू और किशमिश मिलेगी. स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने सदर अस्पताल के मरीजों के लिए मेन्यू चार्ट जारी कर दिया है. मेन्यू के अनुसार सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों को 20 ग्राम काजू और 30 ग्राम किशमिश सुबह नाश्ते में दिया जायेगा. नाश्ते में 250 ग्राम दूध, चार स्लाइस ब्रेड व एक अंडा भी हर दिन मिलेगा. दोपहर के खाने में 150 से 200 ग्राम चावल, 30 ग्राम दाल, सीजन की एक सब्जी व सोमवार को पनीर की सब्जी मिलेगी. रात के खाने में छह पीस रोटी, सीजन की एक सब्जी व शनिवार को खिचड़ी दी जायेगी. सदर अस्पताल प्रबंधन को मुख्यालय से डाइट चार्ट मिलने के साथ मरीजों के प्लेट में तय भोजन परोसना शुरू कर दिया गया है. बता दें कि सदर अस्पताल में किचन सेवा आउटसोर्स एजेंसी कमांडो सिक्यूरिटी फूड सर्विस को सौंपी गयी है. लगभग एक माह से एजेंसी द्वारा मरीजों को भोजन परोसा जा रहा है. अबतक मुख्यालय से मीनू चार्ट मुहैया नहीं होने के कारण मौखिक रूप से मरीजों को तीन वक्त का भोजन दिया जा रहा था.
संबंधित खबर
और खबरें