इस वजह से शुरू हुआ था झगड़ा
भारत-नेपान फुटबॉल मैच के 64वें मिनट के दौरान दोनों टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आए. दरअसल, भारत के राहुल भेके और नेपाल के बिमल घरती मागर के बीच एक हेडर को लेकर कहासुनी देखने को मिली. इसी दौरान दोनों खिलाड़ी हाथापाई करने पर आ गए. इसके बाद रेफरी को बीच में आकर दोनों टीम के खिलाड़ियों को शांत कराना पड़ा. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कुछ मिनट पहले सुनील छेत्री ने एक गोल कर भारत को बढ़त दिलाई थी. भारत गेम में 1-0 से आगे था. गोल 61वें मिनट में हुआ था. इसके बाद 70वें मिनट में महेश ने छेत्री के साथ गोल कर स्कोर को 2-0 तक पहुंचा दिया. भारत ने नेपाल को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
पहले मुकाबले में भारत ने दी थी पाकिस्तान को मात
भारतीय टीम ने सैफ चैंपियनशिप में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. इस मुकाबले में कप्तान सुनील छेत्री ने हैट्रीक गोल किए थे. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 4-0 से जीत हासिल की थी. सुनील छेत्री अब एशियाई फुटबॉल में सर्वाधिक गोल करने के मामले में ईरान के अली दाएई (148 मैचों में 109 गोल) के बाद दूसरे स्थान पर हैं. भारत और कुवैत अब पहला स्थान हासिल करने के लिए 27 जून को एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे. जबकि पाकिस्तान और नेपाल उसी दिन एक डेड रबर मुकाबले में खेलेंगे.
सैफ चैंपियनशिप से दूसरे ग्रुप में सभी चारों टीमें सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई हैं. सभी टीमों ने अभी तक उस ग्रुप में 1-1 मुकाबला खेला है. इसमें लेबनान और मालदीव ने अपने-अपने मैच जीते हैं. जबकि बांग्लादेश और भूटान को हार का सामना करना पड़ा है.
Also Read: ‘अब पता चला कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’ आदिपुरुष फिल्म पर वीरेंद्र सहवाग का रिएक्शन हुआ वायरल