साहिबगंज : जहाज डुबोने की कोशिश मामले में अबतक कोई गिरफ्तारी नहीं, दाहू यादव समेत इन लोगों पर दर्ज है केस

साहिबगंज में मालवाहक जहाज में सुराख कर उसे डुबोने की कोशिश करने के मामले में जमालपुर थाना क्षेत्र के मिल्कीगंज मुंगेर निवासी टुन्नी यादव के आवेदन पर मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2023 9:36 AM
an image

साहिबगंज. साहिबगंज में मालवाहक जहाज में सुराख कर उसे डुबोने की कोशिश करने के मामले में जमालपुर थाना क्षेत्र के मिल्कीगंज मुंगेर निवासी टुन्नी यादव के आवेदन पर मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दर्ज प्राथमिकी में दाहू यादव, सुनील यादव, मुनीम यादव, राहुल यादव, जुलाई यादव, राजीव यादव, छवि नाथ यादव, संजय प्रसाद यादव, रामदरश यादव, भीम यादव, आकाश यादव सहित चार अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है.

पुलिस निरीक्षक शशि भूषण चौधरी के नेतृत्व में घटनास्थल की जांच

वहीं, ऑनलाइन आवेदन के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार शाम पुलिस निरीक्षक शशि भूषण चौधरी के नेतृत्व में घटनास्थल की जांच की. इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर शुक्रवार रात दियारा क्षेत्र सहित पहाड़ी इलाकों में छापेमारी की. हालांकि, किसी की गिरफ्तारी की बात सामने नहीं आयी है.

यह है मामला

शुक्रवार शाम जहाज में सुराख कर उसे डुबोने का प्रयास करने के मामले में टुन्नी यादव ने मुफ्फसिल थाने को एक ऑनलाइन आवेदन दिया था. इस आवेदन में उल्लेख था कि 16 जून 2023 की शाम जहाज पर वह और उसके साथ समदा निवासी रमेश यादव, पुरानी साहिबगंज निवासी संजय यादव व जहाज के चालक तथा उनके सहयोगी सभी ड्यूटी पर तैनात थे. तभी 11 लोग राइफल, बंदूक, कट्टा, गैस कटर एवं एलपीजी सिलेंडर के साथ अचानक जहाज पर चढ़ गये. आरोपियों ने गाली देते हुए सभी को बंधक बना लिया. उनमें से एक व्यक्ति ने आदेश दिया कि गैस कटर से जहाज में छेद करके जहाज को डुबो दिया जाये.

Also Read: राज्यसभा चुनाव में वोट मैनेज करने के मामले की CBI जांच से झारखंड हाइकोर्ट का इनकार

विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज

इस मामले पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने कहा कि 16 जून की रात समदा घाट पर जहाज को डुबाने की कोशिश करने के मामले में रवि उर्फ टुन्नी यादव ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी थी. जांच कर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version