Sahibganj Murder Case: रेबिका हत्याकांड का मुख्य आरोपी मैनुल को रिमांड पर लेगी पुलिस, करेगी पूछताछ

Sahibganj Murder Case: रेबिका पहाड़िन हत्याकांड के मुख्य आरोपी मैनुल अंसारी को पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. रिमांड पर लेने के लिए जल्द ही कोर्ट में अर्जी देगी. फिलहाल वह साहेबगंज मंडलकारा में बंद है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2023 1:19 PM
feature

Sahibganj Murder Case: साहिबगंज में बहुचर्चित रेबिका पहाड़िन हत्याकांड के मुख्य आरोपी मैनुल अंसारी को पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. सूत्रों के अनुसार पुलिस मैनुल अंसारी को रिमांड पर लेने के लिए जल्द ही कोर्ट में अर्जी देगी. मैनुल को तीन दिनों के लिए रिमांड पर लेकर पुलिस उससे पूछताछ करेगी. पुलिस को अब भी मैनुल से कई अहम सवालों के जवाब नहीं मिले हैं. पुलिस ने मैनुल को दिल्ली से गिरफ्तार किया था और उसे जेल भेज दिया है. फिलहाल वह साहेबगंज मंडलकारा में बंद है. मैनुल अंसारी मृतका रेबिका पहाड़िन के पति दिलदार अंसारी का मामा है. वह घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस को चकमा देकर दिल्ली फरार हो गया था.

कई अहम सवालों के अब तक नहीं मिले हैं जवाब

रेबिका पहाड़िन की हत्या में प्रयुक्त हथियार, कितने लोगों ने मारे, जिंदा काट डाला या पहले गला घोंटकर ह्त्या की गयी. ऐसे कई अहम सवाल हैं, जिनका खुलासा अब तक नहीं हो सका है. इस हत्याकांड में पुलिस ने पूर्व में रेबिका के पति, सास, ससुर सहित 10 लोगों को जेल भेज चुकी है. पुलिस पूर्व में जेल भेजे गये आरोपियों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर चुकी है.

बता दें कि रेबिका हत्याकांड के मुख्य आरोपी मैनुल अंसारी को साहिबगंज पुलिस ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से 62 दिन बाद दिल्ली से गिरफ्तार किया था. मैनुल अंसारी रेबिका हत्याकांड को अंजाम देकर बोरियो से फरार हो गया था. मैनुल अंसारी की गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने की थी. सूत्रों के मुताबिक, मैनुल अंसारी को गिरफ्तार करने के लिए बोरियो थाना प्रभारी जगरनाथ पान गुप्त रूप से दिल्ली रवाना हुए थे. उन्होंने दिल्ली पुलिस की मदद से मैनुल अंसारी के दोनों बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी.

Also Read: Sahibganj Murder Case : रेबिका हत्याकांड का मुख्य आरोपी मैनुल ने उगले राज, 5 घंटे में किया था शव के कई टुकड़े

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version