साहिबगंज में सुरक्षा बलों को किया गया तैनात
साहिबगंज में रविवार की सुबह स्थिति सामान्य हो गयी. वाहनों का आवागमन जारी है. हालांकि, उस इलाके में स्थित दुकानों और झुग्गियों को हटा दिया गया है. पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. स्थिति अब नियंत्रण में है. साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव ने मीडिया को बताया कि घटना उस समय हुई, जब साहिबगंज शहर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाला जा रहा था.
Also Read: साहिबगंज : स्वास्थ्य उपकेंद्र में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल ले जाने के दौरान मौत
एसडीपीओ को सिर में लगी चोट
उन्होंने बताया कि प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान किहरीपाड़ा में कुछ उपद्रवी तत्वों ने पथराव कर दिया. इसके बाद दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क गयी. उपायुक्त श्री यादव ने बताया कि साहिबगंज अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) राजेंद्र कुमार दुबे को सिर में चोटें आयीं, उनके अलावा कम से कम 5 और पुलिसकर्मी इस हिंसा में जख्मी हो गये. उपायुक्त ने बताया कि एसडीपीओ को चोटें आयीं, लेकिन इलाज के बाद उनकी हालत स्थिर है.
साहिबगंज के उपायुक्त बोले – स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में
साहिबगंज के उपायुक्त ने बताया कि पुलिसकर्मियों के अलावा भी कुछ लोग हिंसा में घायल हुए हैं. उनका इलाज किया जा रहा है. साहिबगंज डीसी ने कहा है कि स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है. किसी तरह की अन्य झड़पों को रोकने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है. उन्होंने कहा, ‘हम घटना में शामिल लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा, इस बात की जांच की जा रही है कि झड़प का क्या कारण था.’