सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे साहेबगंज, 104 करोड़ 81 लाख की योजना का किया शिलान्यास व उद्घाटन

आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साहेबगंज पहुंचे. पुलिस लाइन मैदान में बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. साहेबगंज पहुंचते ही गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उका स्वागत किया गया.

By Rahul Kumar | November 2, 2022 2:38 PM
feature

आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साहेबगंज पहुंचे. पुलिस लाइन मैदान में बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. साहेबगंज पहुंचते ही गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उका स्वागत किया गया. वहीं कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की छात्राएं बैंड के साथ स्वागत किया. सीएम सहित अन्य का स्वागत डीसी रामनिवास यादव ने पारंपरिक टोपी पहनाकर व पौधा देकर किया. कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन के साथ मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री आलमगीर आलम, राजमहल सांसद विजय हांसदा, विधायक बोरियो लोबिन हेंब्रम, सचिव विनय कुमार चौबे, पुलिस उपमहानिरीक्षक सहित अन्य मंच साझा कर रहे हैं. वहीं जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू, राजमहल विधायक अनंत ओझा शामिल हो रहे हैं. आज के कार्यक्रम सीएम साहिबगंज जिला के लिए करोड़ों की योजनाओं को शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. वहीं लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण भी करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version