रांची : झारखंड के विधायकों का वेतन-भत्ता हर महीने 47 हजार रुपये बढ़ाने को लेकर विधानसभा की विशेष समिति ने अपनी अनुशंसा स्पीकर रबींद्रनाथ महतो को सौंप दी है. समिति ने अपने अनुशंसा में कहा कि छह साल बाद विधायकों के वेतन भत्तों में वृद्धि हो रही है. बताया गया कि विधानसभा के सदस्यों को वर्ष 2017 में निर्धारित वेतन भत्ता व पेंशन अब भी मिल रहा है. इस कारण बढ़ती महंगाई को देखते हुए अब इसे बढ़ाना चाहिए. बीजेपी विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी की अध्यक्षता में गठित विशेष समिति ने वेतन भत्ता बढ़ोतरी की अनुशंसा स्पीकर को सौंप दी है. इस विशेष समिति में विधायक प्रदीप यादव के अलावा भानु प्रताप शाही, दीपिका पांडेय सिंह और समीर कुमार मोहंती सदस्य हैं. बता दें कि विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विधायकों की ओर से सर्वसम्मति से वेतन भत्ता बढ़ाने का प्रस्ताव लाया गया था.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे