Video: सलमान खान ने बैलगाड़ी और ट्रैक्टर में भरकर भेजा राशन, जैकलिन-यूलिया ने सामान उठाने में की मदद
Salman Khan ने जरूरतमंदों के लिए बैलगाड़ी और ट्रैक्टर में भरकर राशन भेजा है. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसमें वो खुद बैलगाड़ी और ट्रैक्टर में सामान रख रहे है.
By Divya Keshri | May 4, 2020 10:43 AM
अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सबके दिलों पर छाने वाले बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों लगातार लोगों की मदद कर रहे है. सलमान ने एक बार फिर बड़ा दिल दिखाते हुए जरूरतमंदों के लिए बैलगाड़ी और ट्रैक्टर में भरकर राशन भेजा है. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसमें वो खुद बैलगाड़ी और ट्रैक्टर में सामान रख रहे है. इसमें उनका साथ उनके परिवारवाले दे रहे हैं.
सलमान खान ने अपने इस्टंग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ बैलगाड़ी और ट्रैक्टर ट्रॉली में जरूरी सामान भरवा रहे हैं. वीडियों में सलमान के साथ यूलिया वंतूर, जैकलीन फर्नांडिस और अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी भी नजर आ रही हैं. सभी लोग सलमान खान की मदद कर रहें हैं. वीडियो में ये सभी लोग चेन बनाकर इन वाहनों पर सामान रख रहे हैं और बाहर भेज रहे हैं. दरअसल, सलमान खान ने पनवेल स्थित अपने फार्म हाउस के आसपास बने गांवों में रहनेवाले जरूरतमंद को राशन देकर राहत पहुंचाने की कोशिश की.
बता दें कि सलमान खान ने लॉकडाउन की घोषणा के बाद ही फिल्म इंडस्ट्री के 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने का ऐलान किया था. पहली किश्त के रूप में उन्होंने 6 करोड़ रुपये की धनराशि 20 हजार वर्कर्स को दी थी. सलमान खान वर्कर्स के खातों में पैसा ट्रांसफर करवाने के बाद भूखे मजदूरों और गरीबों के लिए राशन का इतंजाम किया है.
सलमान खान ने अप्रैल महीने में 16000 मजदूरों के बैंक अकाउंट में कुल 4 करोड़ 80 लाख रुपये ट्रांसफर किए. इसके अलावा उन्होंने आगे मई महीने में 19000 मजदूरों के अकाउंट में 5 करोड़ 70 लाख रुपये ट्रांसफर करने का वादा किया है. इस तरह दो महीनों तक वह मजदूरों का खर्च उठाएंगे और कुल 10 करोड़ 50 लाख रुपये की मदद करेंगे.
गौरतलब है कि लॉकडाउन के चलते सलमान खान लगभग अपने पूरे परिवार (पिता सलीम खान को छोड़कर) के साथ मुम्बई के करीब पनवेल स्थित अपने फार्महाउस में फंसे हुए हैं. उनके साथ उनकी फैमिली के सदस्य और फ्रेंड्स भी हैं.