सपा ‘किसान दिवस’ पर प्रदेश भर के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित करेगी. इसमें किसानों पर हुए जुल्म और अत्याचार पर रोशनी डाली जाएगी. इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के विचारों पर चलने का संकल्प लिया जाएगा. हालांकि, सपा पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर पार्टी कार्यालय पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित करती थी, लेकिन इस बार बड़ा आयोजन होगा.
Also Read: Income Tax Raid: UP में लखनऊ, मैनपुरी, आगरा समेत 12 जगहों पर आयकर का छापा, सपा से जुड़े लोगों पर बड़ी कार्रवाई
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सभी जिलों के जिला अध्यक्ष और पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है. इसमें पार्टी के जिला-महानगर अध्यक्ष, महासचिव, उपाध्यक्ष, सांसद पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक एमएलसी, पूर्व एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख, ब्लॉक अध्यक्ष, सेक्टर और बूथ के फ्रंटल संगठन के सभी पदाधिकारियों को पत्र के माध्यम से किसान दिवस की सफलता का जिम्मा दिया है. इसके साथ ही लखनऊ कार्यालय से फोन भी किए गए हैं.
Also Read: सपा MLC शतरुद्र प्रकाश भी काशी विश्वनाथ की भव्यता पर फिदा, सरकार से की यह मांग
हर जिले में विशाल आयोजन होगा. इसमें किसानों को जुटाने के भी निर्देश दिए गए हैं. कार्यक्रम का फरमान मिलते ही बरेली में संगठन और प्रमुख पदाधिकारी कार्यक्रम की तैयारी में जुट गए हैं. किसानों की भी तलाश की जा रही है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली