Sania Mirza-Shoaib Malik: तलाक की खबरों के बीच सानिया ने शेयर किया भावुक पोस्ट, लिखा- ‘ब्रेक देना सीखें’

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तालक की खबरों को एक बार फिर हवा मिलने लगी है. सानिया ने हाल ही में अपने इंस्टा स्टोरी से एक भावुक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'खुद को प्यार करें और ब्रेक देना सीखें.'

By Sanjeet Kumar | November 26, 2022 9:24 AM
an image

Sania Mirza-Shoaib Malik Divorce: भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनके पति शोएब मलिक के तलाक की अफवाह काफी दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई हैं. कई दिनों से दोनों के अलग होने की खबरें आ रही हैं. हालांकि अभी तक इस कपल में किसी ने भी आधिकारिक तौर पर तलाक को लेकर कोई बयान नहीं दिया है. लेकिन सानिया मिर्जा की इंस्टा स्टोरी से एक बार फिर इन खबरों को हवा मिलनी शुरू हो गई है. दरअसल, सानिया ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है. जिसके बाद सानिया-शोएब के तलाक की अटकलें तेज हो गई हैं.

सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टा स्टोरी में लिखा, ‘आप रोशनी और अंधेरे से बने हुए इंसान हैं खुद को थोड़ा लचीला रखें और अपने आप को खूब प्यार भी करें. अपने आप को ब्रेक देना सीखें, जब आपका दिल सबसे भारी महसूस कर रहा होता है.’ यह पहली बार नहीं है जब सानिया ने इस तरह की भावुक पोस्ट शेयर किया है. इससे पहले भी उन्होंने अपने बेटे के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, ‘मुश्किल वक्त है.’ वहीं हाल ही में सानिया का एक इंस्टाग्राम स्टोरी खूब वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने लिखा, ‘टूटे दिल कहां जाते हैं? क्या अल्लाह को खोजते हैं.’ बता दें कि सानिया और शोएब 2010 में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के आठ साल बाद दोनों एक बच्चे के माता-पिता बने थे.

आपको बता दें कि सानिया मिर्जा का 15 नवंबर को जन्म दिन था. सानिया ने अपना जन्मदिन मनाया, लेकिन उनके साथ शोएब मलिक नहीं थे. हालांकि इस मौके पर शोएब ने उन्हें बर्थडे विश किया था. शोएब ने सानिया के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी. फोटो मे कैप्शन लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो सानिया मिर्जा, मैं आपके स्वस्थ और सुखी जीवन की कामना करता हूं. आपका दिन खुशियों के साथ बीते.’ वहीं सानिया मिर्जा और शोएब मलिक एक साथ नए प्रोजेक्ट ‘द मिर्जा मलिक शो’ में काम करने वाले हैं. यह शो जल्द ही पाकिस्तानी स्ट्रीमिंग सर्विस उर्दूफ्लिक्स पर दिखाया जाएगा. उर्दूफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शो का पोस्टर शेयर कर इसकी जानकारी दी थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version