हेरा फेरी 3 में होंगे संजय दत्त
हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल राजू, श्याम और बाबूराव गणपतराव आप्टे के रोल में दिखेंगे. हालांकि पहले ऐसी चर्चा थी कि इसमें कार्तिक आर्यन, अक्षय की जगह लेंगे. लेकिन जब ये क्लियर हो गया कि वो इसका हिस्सा नहीं होंगे. बॉलीवुड हंगामा के लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो संजय दत्त इसमें विलेन के रोल में दिखेंगे. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि उनका चरित्र अंधा और अजीब होगा जो हेरा फेरी के पागलपन को बढ़ा देगा.
शूटिंग हो गई है शुरू
मीडिया रिपोर्ट्स की बात करें तो कहा जा रहा है कि इसमें अरशद वारसी भी नजर आ सकते है. हालांकि इसपर कुछ कंफर्म नहीं बताया गया है. वहीं, कुछ दिन पहले हेरा फेरा 3 के सेट से तसवीर लीक हुई थी. इसमें अक्षय कुमार एक फ्लोरल शर्ट और लाल पैंट में, परेश रावल धोती और सफेद कुर्ते में और सुनील शेट्टी हरे रंग की शर्ट और काली पैंट पहने दिखे थे.
Also Read: Selfiee Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन ‘सेल्फी’ की बढ़ी कमाई, अक्षय कुमार की फिल्म से बढ़ी उम्मीदें
हेरा फेरी का नाम बदलेगा?
बॉलीवुड हंगामा के एक करीबी सूत्र के अनुसार, आने वाली हेरा फेरी फिल्म को हेरा फेरी 3 नहीं कहा जाएगा. इसके बजाय, निर्माताओं ने फिल्म का नाम हेरा फेरी 4 रखने का फैसला किया है. निर्माताओं को लगता है कि यह कहानी को सही ठहराती है और दर्शक इसके पीछे के कारण को समझेंगे. हेरा फेरी 4 अभी फ्लोर पर नहीं गया है. कल, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने एक प्रोमो के लिए शूटिंग की, जिसमें घोषणा की गई कि ब्लॉकबस्टर कॉमेडी फ्रैंचाइजी का तीसरा भाग आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया है.